AIBE 18 Answer Key 2023: उम्मीदवारों को यह ध्यान देना चाहिए कि बीसीआई के द्वारा एआईबीई 18 आंसर-की 2023 को जारी किए जाने के बाद इन्हें डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक को एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट http://allindiabarexamination.co/ पर एक्टिव किए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है।
आपको बता दें कि ऑल इंडिया बार एग्जाम के आंसर-की जारी करने के साथ ही बीसीआइ के द्वारा उम्मीदवारों से आब्जेक्शन उठाने को भी आमंत्रित किया जाएगा। ऑल इंडिया बार परीक्षा (AIBE) के 18वें एडिशन का आयोजन बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के द्वारा बीते रविवार यानि 10 दिसंबर 2023 को किया गया था। ये परीक्षा देशभर के कई शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा के आयोजन के बाद अब काउंसिल के द्वारा अनौपचारिक आंसर की जारी की जानी है। जिसके लिए अभी तक बीसीआई के द्वारा तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अगर पिछले सत्र की परीक्षा के पैटर्न को देखें तो आंसर-की कभी भी जारी किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। बता दें कि पिछले संस्करण की परीक्षा 5 फरवरी को आयोजित किए जाने के दिन ही आंसर-की जारी कर की गई थी।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एआइबीई 18 आंसर-की
बीसीआइ के द्वारा एआइबीई 18 आंसर-की 2023 को जारी किए जाने के बाद इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट http://allindiabarexamination.co/ पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपनी डिटेल्स का इस्तेमाल करते हुए लॉगिन करके आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे।
उम्मीदवार ऑब्जेक्शन भी करा सकेंगे दर्ज
ऑल इंडिया बार एग्जाम के आंसर-की जारी करने के साथ ही बीसीआई के द्वारा उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को काउंसिल के द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी को लेकर कोई आपत्ति होती है तो वे इसे ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे।
जिसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न की दर से निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवारों से प्राप्त हुई आपत्तियों की समीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा सम्बन्धित परीक्षा विशेषज्ञों से कराई जाएगी। समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की और इसी के अनुरूप रिजल्ट की घोषणा भी कर दी जाएगी।