AIMA MAT 2023 Result Date: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (एमएटी) के अंतर्गत पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी), कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (आईबीटी) हेतू आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के द्वारा मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट सितंबर 2023 परीक्षा तिथि की घोषणा भी कर दी गई है। इसके लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार एआईएमए एमएटी सितंबर 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
AIMA MAT 2023 Result Date
क्या होनी चाहिए योग्यता?
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) भारत में 600 से भी ज्यादा बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन करता है। मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट देने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन होना जरूरी है। यूजी फाइनल ईयर के उम्मीदवार जिनका रिजल्ट नहीं आया है, वे भी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल हो सकते है।
पीबीटी और सीबीटी के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
- पीबीटी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आखिरी तारीख 29 अगस्त 2023 है।
- पीबीटी के लिए एडमिट कार्ड 31 अगस्त 2023 तक शाम 5 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे।
- पीबीटी टेस्ट का 3 सितंबर 2023 को आयोजन किया जाएगा।
- जबकि सीबीटी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2023 है।
- सीबीटी के लिए 14 सितंबर 2023 को शाम 5 बजे तक एडमिट कार्ड किए जाएंगे।
- सीबीटी टेस्ट को आयोजित करने की तिथि 17 सितंबर 2023 है।
- मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT ) सितंबर सेशन का रिजल्ट सितंबर 2023 के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।
क्या है रजिस्ट्रेशन फीस?
रिमोट प्रोक्टेड IBT, PBT और CBT के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1,900 रुपये है। जबकि डबल रिमोट प्रॉक्टर्ड IBT, PBT+IBT, PBT+CBT, CBT+IBT, CBT+CBT के लिए 3,050 रुपये फीस तय की गई है।
ऐसे करें आवेदन!
- एमएटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- अब सभी जरूरी डिटेल्स भरें और एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
- उसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
- तो इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार दिए गए आधिकारिक लिंक https://mat.aima.in/ पर विजिट करें।