Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2023: बेरोजगारी हमारे देश की एक गंभीर समस्या है, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर से योजनाएं संचालित करती रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पंजाब राज्य सरकार के द्वारा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए एक योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम अपनी गाड़ी अपना रोजगार रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत पंजाब के बेरोजगार युवाओं को तीन पहिए और चार पहिया वाहन खरीदने पर सरकार के द्वारा 15 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वाहन खरीदने हेतू बाकी पैसा पंजाब राज्य सहकारी बैंक से लोन के रूप में मुहैया कराया जाएगा। इस योजना में सभी बेरोजगारी युवा वाहन खरीद कर खुद के रोजगार की शुरुआत कर रहे है और अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते है।
Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana 2023
क्या है पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2023?
पंजाब राज्य सरकार के द्वारा अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के तौर-तरीकों पर काम किया गया है। महाराष्ट्र,कर्नाटक और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में इस योजना की शुरुआत हो चुकी है। इसलिए पंजाब सरकार द्वारा महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के मॉडल का अध्ययन किया जा रहा है। जहां स्वरोजगार हेतू वाहनों के खरीदने पर सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। पंजाब राज्य के सभी बेरोजगार युवा अब पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार के अंतर्गत तीन पहिया या चार पहिया वाहनों की खरीदने के लिए ऋण पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते है। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मार्जिन मनी की व्यवस्था प्राप्त होगी।
क्या है इस योजना का उद्देश्य?
पंजाब सरकार के द्वारा शुरु की गई अपनी गाड़ी अपना रोजगार का मुख्य उद्देश्य यह है, कि पंजाब राज्य में ऐसे कई लोग है, जो पढ़े-लिखे है लेकिन फिर बेरोजगार है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर होने का कारण ऐसे लोग अपना रोजगार शुरू करने में भी असमर्थ होते है। इन्हीं सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार के द्वारा अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को अपना वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करना है। जिससे वह अपना वाहन खरीद कर रोजगार शुरू कर सके और अपना जीवन गुजार सके। इस योजना द्वारा राज्य में रहने वाले बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर दिए जाएगे।
योजना में आवेदन करने हेतू पात्रता
- पंजाब के स्थाई निवासी ही इस योजना में आवेदन कर सकते है।
- इस योजना में आवेदन करने वाले बेरोजगार युवा की आयु 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास चार पहिया या तीन पहिया वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- इसके साथ ही योजना के लाभार्थी को गाड़ी चलानी आती हो।
कैसे करें इस योजना आवेदन?
पंजाब राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत करना चाहते है, तो उन्हें प्रतीक्षा करना होगी, क्योंकि अभी इस योजना को शुरू करने की केवल घोषणा ही हुई है। अभी शुरू नहीं किया गया है। जल्द ही इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।