ASRB ARS Recruitment 2023: जो लोग वैज्ञानिकों के पद पर भर्ती होना चाहते है उनके लिए बेहद सुनहरा अवसर है। कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (एएसआरबी) कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के द्वारा एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस परीक्षा 2023 के लिए लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 19 केंद्रों पर अक्टूबर या नवंबर में किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार वैज्ञानिक के पदों पर भर्ती होने के लिए कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते है
Contents
ASRB ARS Recruitment 2023
भर्ती डिटेल्स
एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस परीक्षा के माध्यम से साइंटिस्ट के 260 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगी।
कितनी बार मिलेगा परीक्षा का मौका
एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस परीक्षा में आवेदन करने वाले सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार 6 बार परीक्षा दे सकते है। तो वहीं पीडब्ल्यूडी और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 9 बार परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा एससी एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को असीमित अवसर दिए जाएगे।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती परीक्षा हेतू आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित सब्जेक्ट में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की पीएचडी 30 सितंबर 2023 से पहले पूरी होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
इसके लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 35 साल होना चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 800 रुपए आवेदन फीस जमा करनी होगी। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है।
कैसे होगा सिलेक्शन?
इस लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलवाया जाएगा। आखिरी में सिलेक्शन होने पर इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च की एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस में साइंटिस्ट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। तो इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के इस लिंक www.asrb.org.in पर जाएं और अप्लाई करें।