Bihar Civil Court Admit Card: बिहार सिविल कोर्ट की तरफ से कोर्ट रीडर- सह गवाही लेखक स्टेनोग्राफर के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 10 दिसंबर 2023 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार को लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। बिहार सिविल कोर्ट के द्वारा कोर्ट रीडर- सह गवाही लेखक,स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली गयी है।
इस भर्ती के लिए प्रिलिमिनरी परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को किया जाना है जिसके लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पटना हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/patna पर 10 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे।एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मांगी गयी डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
इन प्रकार से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- बिहार सिविल कोर्ट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/patna पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के जारी होते ही उसका लिंक एक्टिव हो जायेगा,जिस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉगइन क्रेडेंशियल भरना होगा और अभी जानकारी सबमिट करनी होगी।
- फिर स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे और प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
इन बातों का ध्यान रखें उम्मीदवार
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए प्रीलिम परीक्षा में शामिल होने जा रहा हैं वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक वैलिड पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने साथ जरूर लेकर जाएं, ताकि आपके वेरिफिकेशन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो।
इसके साथ सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति के समय से पहले सुनिश्चित करें, तय समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा । इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।