Bihar Instructor Recruitment 2023: बीएसएससी की तरफ से बिहार में अनुदेशक के 2404 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी की गई है। इसके लिए इच्छुक सभी उम्मीदवार ऑनलाइन इसकी आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें, कि अंतिम तिथि 14 जून है।
बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (बीएसएससी) के द्वारा अनुदेशक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 2404 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए बीएसएससी की तरफ से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि 14 जून 2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं,आईटीआई, डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पद के अनुसार तय की गई है।
आवेदन करने के लिए आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु वर्ग के मुताबिक 37,40 और 42 वर्ष तय की गई है।
कैसे करें आवेदन?
बीएसएससी भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा। अब भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्मं भरना है। फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और एक प्रिंट निकाल लें।
ऐसे होगा सिलेक्शन !
बिहार अनुदेशक भर्ती 2023 में के लिए यदि 40 हजार से आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए तो पहले प्रारंभिक परीक्षा करायी जाएगी। उस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा, जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे।