Bihar Janani Bal Suraksha Yojana 2023: हमारे देश में महिलाओं की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है। महिलाओं के कल्याण और आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अपने अपने स्तर से मदद करती है और नई- नई योजनाएं संचालित करती है ऐसी ही एक योजना का नाम जननी बाल सुरक्षा योजना है जिसका शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा की गई है। जननी बाल सुरक्षा योजना के माध्यम से प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है, सही से पोषण नहीं मिलने के कारण गर्भावास्था के दौरान गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की मौत हो जाती है। मृत्यु दर में कमी लाने हेतू सरकार के द्वारा लोगों को सरकारी अस्पताल में बच्चों की डिलीवरी करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। इस योजना के जरिए राज्य की गरीब गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है।
Bihar Janani Bal Suraksha Yojana 2023
क्या है बिहार जननी बाल सुरक्षा योजना 2023?
बिहार सरकार के द्वारा भ्रूण हत्या को रोकने हेतू जननी बाल सुरक्षा योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के जरिए गर्भवती महिलाओं को बिहार सरकार के द्वारा स्वास्थ्य एवं आर्थिक लाभ दिया जाता है। इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की सभी जांच और बच्चे की डिलीवरी निःशुल्क की जाती है। इस योजना का तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिससे मां और नवजात बच्चे की बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।
जिससे जच्चा और बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य बनाने में मदद की जा सके और बच्चे का विकास ठीक प्रकार हो सके। बिहार सरकार ने जननी बाल सुरक्षा योजना का कार्यान्वयन करने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को दी है। इन आशाकर्ताओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार की जाती है। इसके बाद संबंधित विभाग को भेजी जाती है। जिसके बाद महिलाओं का नाम इस योजना में शामिल किया जाता है और उसके बाद सही वक्त आने पर उन्हें आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाओं को अपना पंजीकरण कराने की आवश्यकता होती है।
जननी बाल सुरक्षा योजना का उद्देश्य क्या है?
बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई इस जननी बाल सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु की मृत्यु दर में कमी लाना, भ्रूण हत्या को रोकना और मां एवं नवजात शिशु की बुनियादी जरुरतों को पूरा करना है। जिससे बच्चे का विकास बेहतर हो सके, इसलिए बिहार सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं के संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। क्योंकि बिहार में ऐसे कई परिवार है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिसके कारण उन्हें उचित पोषण नहीं मिल पाता है। जिसके कारण मां और बच्चे दोनों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सभी परेशानियों को समाप्त करने हेतू इस योजना की शुरुआत की गई है।
जननी बाल सुरक्षा योजना हेतू पात्रता
- बिहार राज्य की निवासी महिलाएं ही जननी बाल सुरक्षा योजना हेतू आवेदन करने की पात्र होगी।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला का गर्भवती होना जरूरी है।
- राज्य की जिन महिलाओं की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होगी, केवल उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- नाबालिग गर्भवती लड़की इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं होगी।
योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, सरकारी अस्पताल के द्वारा जारी किया प्रसव प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट फोटो जैसे डॉक्यूमेंट्स का होने चाहिए।
ऐसे करें जननी बाल सुरक्षा योजना में आवेदन!
- जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत केवल ऑफलाइन माध्यम से आवेदन होता है उसके लिए आपको सर्वप्रथम अपने नजदीकी आशा कार्यकर्ता से संपर्क करना होगा।
- फिर आपको इस योजना में अपना नाम शामिल करने के लिए उनसे कहना होगा।
- उसके बाद आशा कार्यकर्ता को कुछ जरूरी जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी आशा कार्यकर्ता के पास जमा करनी होगी।
- अब आशा कार्यकर्ता के द्वारा बिहार जननी बाल सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म में आपकी सभी जानकारी भरी जाएगी और सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को अटैच किया जाएगा।
- जिसके बाद आशा कार्यकर्ता आपका आवेदन फॉर्म और अन्य जानकारी विभाग को भेजेगी।
- उसके बाद आपका फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा। फॉर्म सत्यापित होने के बाद बैंक अकाउंट में पैसा आ जाएगा।
बिहार जननी बाल सुरक्षा योजना हेतू हेल्पलाइन नंबर
बिहार सरकार के द्वारा जननी बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है जिससे राज्य की गर्भवती महिलाए इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते है और अपनी शिकायत भी हेल्पलाइन नंबर के जरिए दर्ज करा सकती है। इस योजना हेल्पलाइन नंबर है- 7488270169। जिस पर गर्भवती महिलाएं कॉल करके अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकती है।