Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2024 : हमारे देश के किसानों के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता रहता है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ केंद्र सरकार ही किसानों के कल्याण हेतू योजनाएं लॉन्च करती है बल्कि राज्य सरकार भी अपने-अपने स्तर से किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाती रहती है। अगर बात बिहार की करें, तो बिहार में हाल ही में एक योजना को शुरू किया गया है। जिसका नाम हैं बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना।
इस योजना के तहत राज्य को उन किसानों को प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13,500 रुपए की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी, जिनकी फसल बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है या फिर उनकी फसलों का अधिक नुकसान हुआ है। इस योजना के तहत राज्य के औरगाबाद, भागलपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, पटना पूर्वी चंपारण समस्तीपुर और वैशाली जैसे राज्य सम्मिलित है।
Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2024
बिहार सरकार ने कृषि इनपुट अनुदान योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत भारत सरकार के द्वाराअधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं एवं राज्य सरकार के द्वारा स्थानीय आपदाओं के अधीन निर्धारित सहायता मापदंडों के अनुरूप प्रदान किया जाएगा। इस कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024 के तहत राज्य के उन किसानों को बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए वर्षाश्रित फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर तथा कृषि योग्य भूमि जहाँ बालू / सिल्ट का जमाव 3 इंच से अधिक हो, उसके लिए 12,200 रु प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान प्रदान किया जाएगा।
योजना का नाम | कृषि इनपुट अनुदान योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | बिहार सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
विभाग | प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | dbtagriculture.bihar.gov.in |
Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2024 : उद्देश्य
जैसा कि आप जानते ही है, कि राज्य में कई ऐसे लोग होते है, जो कृषि पर निर्भर होते है। लेकिन कभी-कभी किसानों की फसलों का प्राकृतिक आपदाओं के कारण भारी नुकसान होता है। जिसके चलते कई किसान आत्महत्या जैसे कदम भी उठा लेते है। इन्हीं सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वाला इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत वर्षा, आंधी और ओलावृष्टि से हुए फसल के नुकसान को सरकार प्रति हेक्टेयर तक अधिकतम 13500 रुपए अनुदान किसानों को दिया जाएगा। इस कृषि इनपुट अनुदान योजना के माध्यम से किसानों को प्राकर्तिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई बिहार सरकार द्वारा की जाएगी ।
Read Also: Aapki Beti Humari Beti Yojana 2024: हरियाणा राज्य में आपकी बेटी हमारी बेटी योजना शुरू
Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2024 : दस्तावेज़ और पात्रता
- आवेदक बिहार राज्य का निवासी हो।
- आवेदन करने वाले किसान के पास खेती योग्य भूमि हो।
- बटाईदार के पास वास्तविक खेतीहर+स्वयं भू-धरी की स्थिति में जमीन के डॉक्यूमेंट्स के साथ स्व:घोषणा-पत्र संलग्न करें।
- खेती के दस्तावेज़
- किसान के पास एलपीसी,जमीन रसीद,वंशावल, जमाबंदी और विक्रय पत्र हो।
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2024 : आवेदन कैसे करे?
- सर्वप्रथम आवेदक को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ के विकल्प में से ‘कृषि इनपुट अनुदान’ पर क्लिक करना होगा ।
- अब इस नए पेज पर आपको किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें ।
- फिर अगले पेज पर आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करना है।
- अब आवेदन फॉर्म के सेकेंड भाग में, किसान को अपनी जमीन की जानकारी दर्ज करनी है।
- तीसरे भाग में किसानों को उपलब्ध कराई जगह में खेती योग्य भूमि की डिटेल्स भरना होगी।
- उसके बाद उन्हें घोषणा भाग भरकर “ओटीपी” पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे आपको आवेदन-पत्र में दर्ज करना है।
- उसके बाद स्व-घोषणा पत्र का चयन करना है और जांचना होगा कि सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड हो गए है या नहीं।
- जिसके बाद आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा और फिर आपको एक पंजीकरण संख्या मिलेगी, इसे आपको सुरक्षित रखना होगा ।
Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2024 : पंजीकरण प्रक्रिया
- सर्वप्रथम एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर ‘पंजीकरण करें’ पर क्लिक करना हैं।
- फिर आपको ऑथेंटिकेशन प्रकार का चयन करना होगा।
- अब पंजीकरण का पेज आपके सामने ओपन होगा, जिसमें सभी जानकारी भरकर दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- उसके बाद पंजीकरण करें पर क्लिक करें। इस तरह आपका पंजीकरण हो जाएगा।
Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2024 : लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर लॉग-इन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने निम्नलिखित विकल्प जैसे लॉगिन करे (विभागीय), लॉगिन करे रिपोर्ट हेतु (विभागीय/बैंक/अन्य), फॉर्म मैनेजमेंट, लॉगिन करे (साइल कंजर्वेशन), लॉगिन करे (सीड/फर्टिलाइजर/इंसेक्टिसिड लाइसेंस) खुलेंगे।
- जिनमें से आपको अपनी जरुरत के मुताबिक ऑप्शन का चयन करना है।
- इसके बाद लॉग-इन आईडी एवं पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन पर क्लिक करना होगा।
Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2024 : फीडबैक देने की प्रक्रिया
- अपना फीडबैक देने हेतू आपको एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- होम पेज पर फीडबैक पर क्लिक करना होगा।
- फिर फीडबैक फॉर्म खुलेगा, इसमें सभी जानकारी भरें और दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- उसके बाद फीडबैक फॉर्म को सबमिट कर दें, इस तरह आप फीडबैक दे सकते हैं।