बिहार विधानसभा सचिवालय में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इसके मुताबिक,इस भर्ती के माध्यम से 69 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें 25 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं । इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://vidhansabha.bih.nic.in/ पर जाकर lआवेदन करना होगा।
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 16 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। अभी तक परीक्षा की तिथि तय नहीं की गई है।
कितनी होगी फीस?
इसमें आवेदन करने वाले समान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 675 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी एवं एसटी के आवेदकों को बतौर फीस 180 रुपए का भुगतान करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों का बारहवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक और 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई!
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://vidhansabha.bih.nic.in/ पर जाना होगा। अब इसके होम पेज पर लेटेस्ट रिक्रूटमेंट्स के लिंक पर क्लिक करना है। फिर अप्लाइंग ऑनलाइन फॉर द पोस्ट ऑफ सिक्योरिटी गार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नेक्स्ट पेज पर ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद पूछी गई सभी जानकारी से पहले रजिस्ट्रेशन करनी होगी। अब एप्लीकेशन फॉर्म भरना है, और सबमिट करना है। अब उसका एक प्रिंट आउट जरूर निकलवा ले।