Cabinet Secretariat Bharti 2023: जो व्यक्ति सरकारी नौकरी करना चाहते है उनके लिए यह बेहद सुनहरा अवसर है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से 1600 पदों को भरा जाएगा।
भारत सरकार का मंत्रिमंडल सचिवालय कई विभागों एवं मंत्रालयों के बीच की एक कड़ी होता है। जिसमें क्लर्क से लेकर ए-ग्रेड अधिकारी स्तर तक के पद शामिल होते है। इन्हीं पदों पर भर्ती के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय के द्वारा 1600 भर्तियां निकाली गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8 जून तक आवेदन फॉर्म भर सकते है। जिसके लिए उन्हें एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा।
Cabinet secretariat Bharti 2023
भर्ती डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 1600 रिक्तियों पर नियुक्ति की जाएगी।
भर्ती के लिए योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतू उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
कितनी है आयु-सीमा?
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए। जबकि इनमें कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है।
क्या होगी परीक्षा प्रक्रिया?
एसएससी सीएचएसएल भर्ती के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाता है। जिनमें टियर 1 एंव टियर 2 की परीक्षाएं शामिल होती है। दोनों परीक्षा कम्प्यूटर पर आधारित होती है। टियर 1 परीक्षा 200 नंबरों की होती है तो वहीं टियर 2 परीक्षा दो सेक्शन में होगी।
कितनी होगी सैलरी?
इस भर्ती प्रक्रिया में लोआर डिवीजन क्लर्क और जूनियर सचिवालय सहायक पदों पर नौकरी मिलने के बाद लेवल 2 के अंतर्गत 19,900 से लेकर 63,200 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी। तो वहीं डेटा एंट्री ऑपरेटर की पोस्ट पर चुने गए उम्मीदवारों को 29,200 से लेकर 92,300 रुपए और ए-ग्रेड डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 25,500 से लेकर 81,100 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इस लिंक http://ssc.nic.in/ पर क्लिक करना होगा और जल्द ही आवेदन करना होगा।