Chandigarh JBT Bharti 2023: जो लोग शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है उनके लिए यह एक बेहद अच्छा अवसर होगा। चंडीगढ़ प्रशासन के द्वारा शिक्षा विभाग में जूनियर बेसिक ट्रेनिंग की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक सभी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
भर्ती से जुड़ी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्राइमरी टीचर के 293 पदों पर नियुक्ति होगी। जिनमें से 149 पदों पर जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को नियुक्ति किया जाएगा। इसके अलावा ओबीसी वर्ग के लिए 56, एससी के लिए 59 और ईडब्ल्यूएस के लिए 29 पद है।
भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई 2023 से शुरू होगी और 14 अगस्त 2023 तक चलेगी। इसके बाद 17 अगस्त 2023 तक आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
क्या है भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता?
इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएशन की डिग्री और एलिमेंट्री एजुकेशन यानी बीएलएड या कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन और बीएड में पास होना चाहिए। इसके अलावा उसका सीटीईटी पास होना जरूरी है।
क्या है एज लिमिट?
इस भर्ती प्रक्रिया में 21 वर्ष से 37 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है।
क्या होगी चयन प्रक्रिया?
इस भर्ती में सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवार को ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट देना होगा, जो 150 अंकों का होगा। जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 40 फीसदी अंक होने चाहिए।
कितनी होगी आवेदन फीस?
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को एक हजार रुपए फीस जमा करनी होगी। जबकि यही फीस एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए है।
क्या होगा परीक्षा पैटर्न?
- यह 150 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
- इसमें जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूट, आइसीटी, अंग्रेजी, पंजाबी, हिंदी, गणित, जनरल साइंस और सोशल साइंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- उम्मीदवार के पास 80 घंटे का आइसीटी स्किल कोर्स का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
- लिखित परीक्षा की मैरिट के आधार पर ही उम्मीदवार की नियुक्ति की जाएगी।
- तो इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार दिए गए इस लिंक www.chdeducation.gov.in पर विजिट जरुर करें।