Chhattisgarh Mahtari Dular Scheme 2023: कोरोनाकाल के दौरान ना जाने कितने ऐसे लोग जिन्होंने अपनों को खोया। किसी माता-पिता ने अपने बच्चे को खोया तो किसी बच्चे को माता-पिता ने इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवाई थी और वो बच्चे अनाथ हो गए। ऐसे बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई है।
जिसका नाम छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2023 है। इस योजना के अंतर्गत उन अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा उन सभी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते अपने माता-पिता को खो दिया था।
इस योजना का शुरु करने का फैसला कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए बच्चों का सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक राज्य सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
Chhattisgarh Mahtari Dular Scheme 2023
Contents
क्या है छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना?
इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा की गई है। इसके माध्यम से ऐसे बच्चों को लाभ प्रदान किया जाएगा। जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता दोनों को ही खो दिया था। राज्य सरकार के द्वारा ऐसे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी। इस महतारी दुलार योजना Chhattisgarh Mahtari Dular Scheme 2023 के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को 500 रुपए प्रतिमाह एवं कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को 1000 रुपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा, जो बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे है यदि वे उसी स्कूल में अपनी पढ़ाई करना चाहते है तो कर सकते है,क्योंकि राज्य सरकार के द्वारा ही बच्चों की स्कूल फीस दी जाएगी। इसके साथ ही बच्चों के पास राज्य सरकार के द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने का ऑप्शन भी होगा। इसके जरिए विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाने की कोशिश की जाएगी।
क्या है महतारी दुलार योजना का उद्देश्य?
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू की गई इस महतारी दुलार योजना का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सहायता करना है। इस योजना के माध्यम से उन बच्चों को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता दोनों को ही खो दिया है।
ऐसे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ उनकी आर्थिक रुप से भी मदद की जाएगी। जिससे बच्चे खुद को सुरक्षित रख सके और अपना भविष्य सुधार सकें। इन बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च छत्तीसगढ़ राज्य सरकार उठाएगी। इस योजना के जरिए प्रतिमाह पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। ताकि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हो सकेंगे।
इंग्लिश मीडियम स्कूल में मिलेगी प्राथमिकता
इस योजना के अंतर्गत अनाथ हुए बच्चों को राज्य में शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने के लिए इच्छुक बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। उसके लिए बच्चों को आवेदन करना होगा। इस योजना के माध्यम से छात्र से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। इस योजना के पात्र बच्चों को राज्य सरकार के द्वारा शासकीय स्कूलों में मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
कैसे करें योजना हेतू आवेदन?
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना Chhattisgarh Mahtari Dular Scheme 2023 के अंतर्गत कोविड-19 से प्रभावित हुए बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उन बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने के इच्छुक लाभार्थी को इंतजार करना होगा। क्योंकि राज्य सरकार के द्वारा इन योजना में आवेदन करने के लिए अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है। जल्द ही सरकार के द्वारा ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों प्रकार की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।