CUET UG 2024: जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते थे और किसी वजह से नहीं कर पाएं थे। उनके लिए यह एक अहम सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 निर्धारित की गई थी, जिसे अब आगे बढ़ा कर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है।
जिन इच्छुक स्टूडेंट्स ने अभी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था,वे इस प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट https://cuetug.ntaonline.in/ पर जाएं और पहले पोर्टल रजिस्ट्रेशन कर पंजीकृत डिटेल्स से लॉग-इन करके CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा, उन्हें प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की समय-सीमा के भीतर ही निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।
CUET UG 2024
Exam Name | CUET UG Exam 2024 |
Application Process | 26 February 2024 To 31 March 2024 |
Correction Window | From 28 March To 29 March ( Night 11:50) |
Registration link | https://cuetug.ntaonline.in/ |
Official Website | cuet.samarth.ac.in |
Download link | cuet.samarth.ac.in |
- सीयूईटी यूजी 2024 के लिए अब 31 मार्च 2024 की रात 11.50 बजे तक करें आवेदन।
- 26 फरवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया हुई थी शुरू।
- 28 मार्च से 29 मार्च 2024 की रात 11.50 बजे तक ओपन होगी करेक्शन विंडो।
- आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in पर करें आवेदन
- ऑनलाइन माध्यमों से करें आवेदन फीस का भुगतान।
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उन के लिए यह अहम सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी परीक्षा के लिए 26 मार्च 2024 को परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी गई है। इस परीक्षा में समिल्लित होने के लिए,जिन अभ्यर्थियों को आवेदन करना है, वे 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं
आपको बता दें, कि देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ शामिल रहे राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाले स्नातक स्तरीय कोर्सेज (BA, BSc, BCom, आदि) में इस साल एडमिशन के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – यूजी 2024 में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।
एजेंसी के द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक इस परीक्षा के लिए 31 मार्च 2024 की रात 11.50 बजे तक पंजीकरण फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होना चाहते है और पंजीकरण नहीं कराया है, वो इस प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर पहले पोर्टल रजिस्ट्रेशन कर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए उन्हें पंजीकरण की समय-सीमा के भीतर ही परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।
CUET UG 2024: 28 मार्च से खुलेगी करेक्शन विंडो
इस परीक्षा में समिल्लित होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है,आवेदन करने के दौरान यदि उनसे कोई गलती हो गई है या उनको कुछ बदलाव करना है तो वे 28 मार्च 2024 से लेकर 29 मार्च 2024 की रात 11.50 बजे तक तक सुधार कर सकेंगे। जिसके लिए 28 मार्च से 29 मार्च की रात 11.50 बजे तक करेक्शन विंडो ओपन रहेगी।
CUET UG 2024: आवेदन से पहले पढ़ें जरूरी दिशा निर्देश
- CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन से पहले स्टूडेंट्स को इस परीक्षा के लिए एनटीए के द्वारा जारी किए गए इंफॉर्मेशन बुलेटिन को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
- सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण और शुल्क अब 31 मार्च 2024 की रात 11.50 बजे तक जमा कर सकेंगे।
- यह परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यमों से जमा किया जा सकता है।
- परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही उनका सबमिट किया गया ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जेनरेट किया जाएगा। जिसे डाउनलोड कर सेव कर ले।
- अगर शुल्क जमा करने के बाद कन्फर्मेशन पेज जेनरेट नहीं होता है,तो स्टूडेंट्स को अपने बैंक/पेमेंट गेटवे की हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए।
- आवेदन में सुधार के लिए 28 से 29 मार्च तक करेक्शन विंडो होगी ओपन।
CUET UG 2024: 13 भाषाओं में होगा सीयूईटी यूजी परीक्षा का अयोजन
CUET UG 2024 परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जाएगा। यह परीक्षा विभिन्न पालियों में आयोजित होगी। जिसके मुताबिक,पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। आपको बता दें कि केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्ड- टू- बी सहित 200 से अधिक विश्वविद्यालयों में यूजी प्रोगाम में सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलेगा।
CUET UG 2024: ऐसे करें सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
- फिर होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर जाएं।
- अब आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता डिटेल्स के साथ ऑनलाइन आवेदन भरें।
- उसके बाद निर्दिष्ट प्रारूप में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर कर स्कैन की गई इमेज को अपलोड करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम ही होगा ।
- आखिर में आवेदन पत्र जमा कर डाउनलोड करें।