DU LLB Admission List 2023: दिल्ली विश्विद्यालय के द्वारा बीए एलएलबी और बीबीए पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए लिस्ट को जारी कर दिया गया है। सभी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं। इस सूची को चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। आपको बता दें, कि
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के द्वारा बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स में एडमिशन के लिए चयनित किए गए छात्रों की एक लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों के नाम इस लिस्ट में शामिल किए गए है, उन्हें अपनी सीट स्वीकार करनी होगी। इसके साथ ही उन्हें उसी के अनुसार फीस का भुगतान करने के सहित एडमिशन प्रक्रिया को भी पूरा करना होगा। जिसके लिए उम्मीदवारों के पास 5 नवंबर तक का समय है। यदि किसी उम्मीदवार को एडमिशन प्रक्रिया के दौरान कोई भी समस्या आती है तो वे शिकायत के लिए llb5yeargrievance@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। यह एडमिशन प्रक्रिया बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी 5-वर्षीय एलएलबी प्रोग्राम हैं। जिनको दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) पहली बार प्रदान कर रहा है। जिनमें से हर लॉ के कोर्स में 60 सीटें अवेलेबल हैं। इसके अलावा आपको यह जानकारी भी दे दे, कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए, विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कार्यक्रमों में प्रवेश कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) 2023 में प्राप्त अंकों के आधार किया जाएगा।
कितनी जमा करनी होगी फीस
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए 1,90,000 रुपए निर्धारित है। हालांकि, जिन उम्मीदवारों के माता-पिता की इनकम 4 लाख या फिर उससे कम है, उन्हें फीस में 90 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जिन छात्रों के अभिभावकों की सालाना आय 4 लाख रुपए या इससे अधिक लेकिन 8 लाख रुपये से कम हैं, उन्हें भी फीस में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं लिस्ट
- बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स में एडमिशन के लिए चुने गए छात्रों की एक लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://admission.uod.ac.in/ पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर विधि संकाय में एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स की सूची के लिंक
- पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की पीडीएफ लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- फिर डीयू 5-वर्षीय एलएलबी एडमिशन 2023 शॉर्टलिस्ट को डाउनलोड कर लें।
- अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट निकाल कर रखें।