DU Recruitment 2023: जो सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है उनके लिए यह एक बेहद सुनहरा अवसर है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी इरविन कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है। इसके माध्यम से खाली पड़े 36 पदों को भरा जाएगा। फिलहाल इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के लिए भारत के सभी राज्यों के इच्छुक उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 तक है। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://ladyirwin.edu.in/ पर जाना होगा और भर्ती से सम्बन्धित नोटिफिकेशन चेक करना होगा।
किन-किन पदों पर होगी भर्ती
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी इरविन कॉलेज में कुल 36 पदों पर भर्ती चल रही है। जिनमें से 4 पद जूनि.असिस्टेंट , 5 पद लाइब्रेरी अटेंडेंट एवं 16 पद लेबोरेटरी अटेंडेंट के है।
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इसमें नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन करने हेतू जनरल,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए जमा करने होंगे। इसके अलावा एससी और एसटी श्रेणी के आवेदकों को 500 रूपये एवं महिला उम्मीदवार और पीडब्लूबीडी वर्ग के उम्मीदवार को एप्लीकेशन फीस में छूट प्रदान की गई है
आयु सीमा
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 27 , 30 एवं 35 वर्ष तक है।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।
ऐसे करें भर्ती के लिए आवेदन !
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://dunt.uod.ac.in/index.php/site/login पर जाना होगा। फिर रजिस्टर करके एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। उसके बाद फीस जमा करनी होगी और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर सबमिट करना है। लेकिन इसका एक प्रिंट आउट निकल लें।