Free Laptop Yojana 2023: आज के इस दौर में डिजिटलाइजेशन तेजी के साथ बढ़ रहा है और इस बदलती टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाने हेतु मोबाइल और लैपटॉप जैसी चीजों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। कोरोना महामारी के बाद बच्चों के जीवन में भी लैपटॉप की उपयोगिता बढ़ गई है। वे लैपटॉप और मोबाइल की सहायता से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार से फ्री लैपटॉप योजना की शुरूआत की है। उत्तराखंड सरकार के द्वारा इस फ्री लैपटॉप योजना की शुरुआत वित्त वर्ष 2019-2020 में की गई थी। इस योजना के अंतर्गत राज्य के मेधावी छात्रों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा। इसके जरिए छात्रों को पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए।
Free Laptop Yojana 2023 क्या है उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023 ?
उत्तराखंड की राज्य सरकार के द्वारा इसके योजना के तहत राज्य के उन मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हो या फिर छात्र किसी सरकारी स्कूल में पढ़ता हो। इस योजना में शिक्षा निदेशक आर.के कुंवर ने वित्तीय वर्ष में योजना के लिए डेढ़ करोड़ रूपए खर्च करने का बजट तैयार किया है। राज्य में करीब 12 लाख विद्यार्थी 12वीं कक्षा में पढ़ रहे है जिनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 10वीं कक्षा मं1 पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार के द्वारा लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।
Free Laptop Yojana 2023 उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023 के उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी, जो अपनी मजबूरियों के चलते शिक्षा से संबधित कुछ सुविधायें नहीं प्राप्त कर पाते है और उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी होने में समस्या आती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के द्वारा सरकार ने फ्री लैपटॉप योजना की शुरुआत की है। जिन विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए है। वे विद्यार्थी ही इस योजना का लाभ ले सकते है।
Free Laptop Yojana 2023 योजना में आवेदन के लिए पात्रता
उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले विद्यार्थी ही इस योजना का लाभ ले सकते है। 10वीं और 12वीं कक्षा में छात्रों के 80 प्रतिशत या फिर उससे अधिक अंक होने चाहिए। आवेदन करने वाला विद्यार्थी किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकता। आवेदनकर्ता के परिवार के पास आय प्रमाण पत्र का होना जरुरी है। सरकार द्वारा उन्हीं छात्रों को फ्री लैपटॉप प्रदान किया जाएगा, जिनका नाम लाभार्थी सूची में शामिल होगा ।
योजना में आवेदन हेतू ऑनलाइन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा। आपको इस योजना के आवेदन के लिए योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा। जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।