GATE 2024 Exam: फरवरी के पहले सप्ताह में गेट परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा के बाद 25 फरवरी को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के बाद एक्सपर्ट पैनल से इन ऑब्जेक्शन की जांच कराई जाएगी। इसके बाद में मार्च में रिजल्ट की घोषणा की जाएंगी। तो वहीं स्कोर कार्ड 23 मार्च 2023 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। आपको बता दें कि गेट परीक्षा फॉर्म में करेक्शन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब 24 नवंबर 2023 तक उम्मीदवार अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। इंडियन इंस्ट्टीयूट, बेंगलुरु की के द्वारा करेक्शन विंडो की डेट को रिवाइज्ड कर दिया गया है।
यह जानकारी गेट के ऑफिशियल अकाउंट के माध्यम से जारी की गई है। इसके अंतर्गत अब 18 नवंबर 2023 से लेकर 24 नवंबर 2023 तक उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा। बता दें कि पहले आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवार को 11 नवंबर 2023 तक का ही समय दिया गया था। जिसे बढ़ा दिया गया है,इसके अलावा हाल ही में डेटा साइंस और एआई के लिए रिवाइज्ड सैंपल क्वैश्चन पेपर भी जारी कर दिए गए हैं।
3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को आयोजित होगी गेट परीक्षा
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (जीएटीई) 2024 परीक्षा के लिए 3 जनवरी 2024 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। यह परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके बार उम्मीदवारों की रिस्पॉस शीट 16 फरवरी को और आंसर की 21 फरवरी, 2024 को उपलब्ध कराई जाएगी। आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 25 फरवरी 2023 तक का समय दिया जाएगा।
गेट परीक्षा फॉर्म में करेक्शन के लिए कितनी फीस देनी होगी?
गेट परीक्षा फॉर्म 2024 में बदलाव कराने के लिए अलग-अलग शुल्क तय किया गया है। गेट एप्लीकेशन फॉर्म में नाम, जन्म तिथि, एग्जाम के लिए चुना गया शहर और विषय में बदलाव करने के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये शुल्क के जमा करने होंगे। तो वहीं जेंडर मेल से फीमेल या फीमेस से मेल, जनरल से एससी,एसटी वर्ग के उम्मीदवारों फॉर्म में बदलाव करने के लिए 1400 रुपये फीस जमा करनी होगी
किन चीजों में कर सकते हैं बदलाव?
गेट परीक्षा फॉर्म के कुछ हिस्सों में बदलाव करने के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। गेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने फॉर्म में कैटेगरी, फोटो, सिग्नेचर, एजुकेशनल इन्फॉर्मेशन और अपना पता बदलवा सकते हैं।इसके अलावा वह जिस पेपर के लिए आवेदन कर रहे हैं वह विषय भी बदलवा सकते हैं।
16 मार्च को जारी होंगे रिजल्ट
गेट परीक्षा के लिए 25 फरवरी को आब्जेक्शन दर्ज कराने के बाद एक्सपर्ट पैनल से इन ऑब्जेक्शन की जांच की जाएगी। इसके बाद मार्च में रिजल्ट की घोषणा की जाएंगी। तो वहीं स्कोर कार्ड 23 मार्च 2023 को रिलीज किए जाएंगे।