Gramin Bhandaran Yojana 2023: देश के किसानों की उन्नति और विकास के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई योजनाएं और परियोजनाओं का संचालन किया जाता है। इस बात को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने हाल ही में ग्रामीण भंडारण योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से देश के किसानों को उनका अनाज का भंडार सुरक्षित रखने के लिए गोदमों की समुचित व्यवस्था उपलब्ध होगी। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को सब्सिडी भी दी जाएगी। जिससे लाभार्थी किसान अपने अनाज के भंडारण के लिए भंडार गृह का निर्माण कराया जा सके। आपको बता दें, कि केंद्र सरकार साल 2023 तक किसानों की आय को दोगुना करने हेतू काम कर रही है।
Gramin Bhandaran Yojana 2023
ग्रामीण भंडारण योजना 2023 क्या है?
हमारे देश में कई ऐसे किसान है, जिनकी फसल तो अच्छी गुणवत्ता की होता है, लेकिन उन्हें सुरक्षित रखने के लिए स्थान नहीं होता, जिसके कारण वह फसल जल्दी खराब होने लगती है। फसलों के खराब होने के डर से किसानों को उन्हें सस्ते दामों पर बेचना पड़ता है। किसानों की इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण भंडारण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को अनाज सुरक्षित रखने के लिए भंडार ग्रह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
इसके अलावा इस योजना के जरिए किसानों को भंडार गृहों का निर्माण करने के लिए ऋण की सुविधा भी सब्सिडी के साथ सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके तहत लाभार्थी किसान भंडार गृह का निर्माण खुद भी करा सकते है या फिर किसानों से संबंधित संस्थाओं के द्वारा भी किया जा सकता है। केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना के जरिए किसान अपने अनाज गोदामों में सुरक्षित रख सकते है और सही समय पर बाजार की कीमत पर बेच सकेंगे।
क्या है ग्रामीण भंडारण योजना का उद्देश्य ?
केंद्रीय कृषि कल्याण विभाग के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों की आय को दोगुना कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। ताकि उनकी और उनके परिवार के जीवन स्तर में वृद्धि हो सके। केंद्र सरकार के द्वारा शुरू हुई इस योजना के तहत किसानों को अनाज भंडार गृह उपलब्ध कराए जाएंगे। जहां पर किसान अपने अनाज को सुरक्षित रख सकेंगे। इसके साथ ही इसके माध्यम से किसानों को भंडार गृह का निर्माण करने के लिए ऋण भी दिया जाएगा।
जिस पर सब्सिडी की सुविधा भी दिलाई जाएगी। केंद्र सरकार की इस योजना के जरिए किसानों के अनाज लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे और सही समय आने पर अनाज को उचित मूल्य पर बाजार में बेचा जा सकेगा। जिससे किसानों की आय में अच्छी वृद्धि होगी।
कैसे करें योजना हेतू आवेदन?
- देश के जो भी इच्छुक किसान ग्रामीण भंडारण योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को लेने के लिए आवेदन करना चाहते है
- उसके लिए सर्वप्रथम आपकोनेशनल बैंक एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर “वेयरहाउसिंग सब्सिडी स्कीम” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
- अब इस आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना है और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट के कर देना होगा।
- तो इस ग्रामीण भंडारण योजना में आवेदन करने के लिए वेबसाइट के दिए इस लिंक https://www.nabard.org/ पर विजिट जरूर करें।