GSEB HSC Answer Key 2024: गुजरात सेकेंड्री एण्ड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा की आंसर-की को जारी कर दिया गया है। ये आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी की गई है। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं। साथ ही यदि किसी स्टूडेंट्स को कोई आपत्ती है, तो वह 30 मार्च 2024 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकता है।
स्टूडेट्स द्वारा प्राप्त हुई आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद गुजरात बोर्ड संबंधित विषय विशेषज्ञों से कराएगा और इसके बाद अंतिम आसंर-की तैयार की जाएगी। इसके आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किए जाएंगे और नतीजों की घोषणा होगी। हालांकि बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर परिणाम घोषित किए जाने से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है।
GSEB HSC Answer Key 2024
Exam Name | GSEB HSC 2024 |
Answer Key | Release |
Official Website | http://gseb.org/ |
Download Link | http://gseb.org/ |
- गुजरात बोर्ड एचएससी साइंस के आंसर-की जारी ।
- 27 मार्च को रिलीज हुई प्रोविजनल आंसर-की ।
- आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हैं डाउनलोड लिंक ।
- 30 मार्च तक स्टूडेंट्स दर्ज करा सकेंगे ऑब्जेक्शन ।
जो स्टूडेंट्स गुजरात बोर्ड 12वीं कक्षा साइंस की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, उनके लिए अहम अपडेट है। गुजरात सेकेंड्री एण्ड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) की तरफ से हायर सेकेंड्री सर्टिफिकेट (HSC) यानि 12वीं कक्षा की साइंस वर्ग की बोर्ड परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों के अनौपचारिक आंसर-की जारी कर दी गई हैं। बोर्ड के द्वारा बुधवार यानि 27 मार्च 2024 को आंसर-की जारी की गई है। इसके साथ ही गुजरात बोर्ड 12वीं कक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://gseb.org/ पर लिंक को एक्टिव कर दिया है।
GSEB HSC Answer Key 2024: 30 मार्च तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां
गुजरात सेकेंड्री एण्ड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ने गुजरात बोर्ड 12वीं कक्षा की आंसर-की जारी करने के साथ साथ छात्र-छात्राओं से उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले जिन स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से जारी किए गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर को लेकर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे।
इसके लिए जारी आधिकारिक सूचना में दी गई ई-मेल आईडी gsebsciencekey2024@gmail.com पर स्टूडेंट्स को मेल करना होगा। जीएसईबी (GSEB) द्वारा 30 मार्च 2024 की शाम 6 बजे तक स्टूडेंट्स द्वारा उठाई गई आपत्तियों को स्वीकार किए जाने की घोषणा की गई है।
GSEB HSC Answer Key 2024: मई में घोषित हो सकता है गुजरात बोर्ड का रिजल्ट
बता दें, कि स्टूडेंट्स द्वारा प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा गुजरात बोर्ड सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों से कराएगा। इसके बाद अंतिम आंसर-की तैयार होगी और साथ ही परीक्षा परिणाम भी तैयार किए जाएंगे, जिसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट से संबंधित कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है। लेकिन पिछले साल के पैटर्न के मुताबिक, रिजल्ट की तारीख मई के पहले या सेकेंड सप्ताह में तय की जा सकती है।