Gujarat Metro Recruitment 2023: मेट्रो रेल में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के पास यह बेहद सुनहरा अवसर है। गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती के माध्यम से कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती हेतू एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार गुजराज मेट्रो ने भर्ती के लिए 9 जून तक 424 पदों के लिए आवेदनों की मांग की है। इस भर्ती के माध्यम स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर, सिविल मेंटेनर, फिटर सहित करीब 424 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इसके लिए योग्य उम्मीदवार गुजरात मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट https://www.gujaratmetrorail.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून है।
Gujarat Metro Recruitment 2023
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। स्टेशन कंट्रोलर के लिए किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल,कंप्यूटर इंजीनियरिंग या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार अनुशासन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के 600 रुपए जमा करने होंगे । जबकि एसईबीसी एवं ओबीसी वालों को 300 रुपए देने होंगे। तो वहीं एससी, एसटी और डब्ल्यूएसई वर्ग के उम्मीदवारों का 150 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे।
कैसे होगा सिलेक्शन?
इस भर्ती में शामिल हुए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाएगा। हालांकि आखिरी समय में भी भर्ती के नियमों में संशोधन किया जा सकता है।
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को हर माह 25,000 रुपए से लेकर 1,0000 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें भर्ती के लिए आवेदन !
- आवेदन करने हेतू आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब पद के लिए आवेदन करने हेतू दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात ड्रॉप डाउन मेनू में GMRCL विज्ञापन पर क्लिक करना है।
- अब भर्ती के लिए अभी आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है तो अपना ओटीआर एवं जन्म तिथि भरकर लागू करें पर क्लिक करना है।
- इससे आपके आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां खुद भर जाएगी।
- उसके बाद इस आवेदन फॉर्म को सबमिट करें। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार दिए गए इस लिंक https://www.gujaratmetrorail.com/ पर क्लिक करें।