Haryana Antyodaya Parivar Utthan Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकार जनता के हित में कई कदम उठाती रहती है ऐसे ही हरियाणा में में नागरिकों के लिए कई योजनाएं लागू की गई है। जिनमें से एक योजना का नाम अंत्योदय परिवार उत्थान योजना है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के जिन नागरिकों का आय एक लाख से कम है उनकी आय में वृद्धि करने के लिए हरियाणा सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। यह योजना हरियाणा सरकार के द्वारा उठाया गया एक बेहद ही सराहनीय कदम है। जिसमें माध्यम से एक लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों की पहचान की गई है और उनको कौशल विकास स्वरोजगार एवं रोजगार सृजन के उपायों के जरिए ऐसे गरीब परिवारों की आयु 1.80 लाख रूपए प्रति वर्ष तक बढ़ा सकें।
Haryana Antyodaya Parivar Utthan Yojana 2023
क्या है हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना 2023?
हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत, जो हरियाणा के गरीब परिवार है। जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपए से कम है। उन सभी की आय 8000 रूपए से 9000 रूपए या फिर इससे ज्यादा करने का लक्ष्य रखा है। इसके अंतर्गत सरकार के द्वारा बेरोजगार नागरिकों को ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।
अंत्यो दय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य क्या है?
हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना Haryana Antyodaya Parivar Utthan Yojana का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के गरीब परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इस योजना के माध्यम से सरकार आवेदक की वार्षिक आय को 1.85 लाख रूपए करने में सहायता करेगी। ताकि उन्हें नए रोजगार के अवसर मिल सकें और उनके परिवार का गुजारा भी आसानी से हो पाएं।
योजना में आवेदन हेतू पात्रता
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए। आवेदन करने वाला गरीबी रेखा के नीचे आता हो। इसके अलावा उसकी वार्षिक आया 1 लाख रूपए या फिर इससे कम होनी चाहिए और आवेदनकर्ता बेरोजगार होना चाहिए। तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकता है।
ऐसे करें योजना के लिए आवेदन
इस योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र से भी जानकारी हासिल कर सकते है। इसमें जो पहचान पत्र बने है उसी के आधार पर आपकी आय कम है या अधिक, उसका पता लगाया जाएगा और फिर एक सूची तैयार की जाएगी। जिन लोगों का नाम इस सूची में होगा। वहीं लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है।
योजना में लॉगिन करने की प्रक्रिया
इस योजना में लॉगिन करने हेतू आवेदक को सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर ही आवेदक को लॉगिन का बटन मिलेगा। जिस पर उसे क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। वहां आप अपना मोबाइल नंबर और रोल को चुनने और लॉगिन करें। इसके अलावा आप इस योजना में ओटीपी और पासवर्ड के माध्यम से भी आप लॉगिन कर सकते है।