Haryana Antyodaya Urja Suraksha Yojana 2023: राज्य के गरीब नागरिकों के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा कई योजनाएं संचालित होती रहती है। हाल ही में ऐसी ही एक योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा की गई है। जिसका नाम अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना रखा गया हैं। इस योजना की शुरुआत परिवारों को बिजली के बिलों में बड़ी राहत देने के लिए की गई है। हरियाणा के जिन नागरिकों ने अभी तक बिजली बिल नहीं भरा है अब उन्हें परेशान होने की आवश्कता नहीं है।
Haryana Antyodaya Urja Suraksha Yojana 2023
क्या है हरियाणा अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना?
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम पर बेस्ड है। इस योजना के जरिए राज्य के अंत्योदय वर्ग के अंतर्गत आने वाले परिवारों को बिजली बिल से राहत प्रदान की जाएगी। राज्य के करीब 7 लाख से ज्यादा ऐसे परिवार हैं जिनकी वार्षिक आय एक लाख से कम है और वे अपनी बिजली के बिलों का भुगतान नहीं कर पा रहे थे, जिसके कारण उनकी बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। ऐसे गरीब परिवारों को सरकार के द्वारा फिर से बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि बिजली बिल नहीं भरने के कारण जो मूल कीमत के साथ ब्याज भी देना होता है। उन गरीब परिवारों से बिजली बिल राशि पर ब्याज नही वसूला जाएगा। इसके अलावा उन लोगों को बिजली बिल की मूल राशि का केवल आधा भुगतान ही करना होगा। इस योजना की खास बात यह है कि जो आधा बिजली बिल भरना होगा उसमें भी हरियाणा राज्य सरकार किस्तों के रूप में बिजली बिल का भुगतान स्वीकार करेगी। जिससे ऐसे परिवार पर आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े।
अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना का उद्देश्य क्या है?
हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना का एकमात्र उद्देश्य यह है कि राज्य के अंत्योदय परिवारों को फिर से बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना है। इसके अलावा बिजली बिल ना भरने के कारण उन्हें जो ब्याज भरना होता है उनसे भी मुक्ति कराना है। इस योजना का लाभ प्राप्त कर अब आधा बिजली बिल ही अंत्योदय परिवारों को भरना होगा। ताकि वह भी आसानी से बिजली की प्राप्ति कर सकें। इसलिए इस योजना के माध्यम से बिजली के बिल में उपभोक्ताओं को छूट प्रदान की जाएगी। यह योजना हरियाणा के अंत्योदय परिवार को बिजली बिल से एक बड़ी राहत प्रदान करेगी। जिससे राज्य के नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
12 हजार रूपए सालाना बिजली बिल आने वाले परिवारों को दिया जाएगा लाभ
इस योजना के तहत ऐसे परिवारों को भी बिजली बिल का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिन परिवारों में मासिक बिजली बिल का खर्च 1,000 रुपए आता है यानि सालाना 12,000 रुपए का बिजली बिल आता है। ऐसे गरीब परिवारों को भी हरियाणा राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। हरियाणा सरकार के द्वारा परिवारों को बीपीएल कैटेगरी में रखकर उनका नाम भी पीपी की सूची में शामिल किया जाएगा। जिससे वे भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।
योजना हेतू जरूरी पात्रता एवं दस्तावेज
- अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त प्राप्त करने हेतु आवेदक को हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- केवल अंत्योदय परिवार ही इस योजना में आवेदन कर सकते है।
- आवेदक व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आमदनी 1,00,000 रुपए से कम हो ।
- जिन परिवार की वार्षिक बिजली बिल 12000 रुपए आ रहा है उन्हें भी इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बकाया बिजली बिल की कॉपी, बीपीएल राशन कार्ड और मोबाइल नंबर जैसे जरूरी डॉक्युमेंट्स आवेदक व्यक्ति के पास होने चाहिए।
कैसे करें अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना आवेदन ?
हरियाणा सरकार के द्वारा हाल ही में इस योजना को शुरू किया गया है अभी इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए कोई जानकारी को सार्वजनिक नहीं की गई है। जल्द ही सरकार द्वारा योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारी वेबसाइट लॉन्च की जाएगी।