HSSC Constable Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से मेल कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इस भर्ती के द्वारा 66 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए 1 अप्रैल 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई 2024 तक अप्लाई कर सकते है।
HSSC Constable Recruitment 2024
- हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल के 66 पदों पर निकली भर्ती।
- इच्छुक उम्मीदवार 1 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई।
जो उम्मीदवार पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है,उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के द्वारा माउंटेड आर्म्ड पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 66 रिक्त पदों को भरा जाएगा और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी गई है। सभी ऐसे इच्छुक उम्मीदवार, जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते है, वो निर्धारित अंतिम तिथि 1 मई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते है। इन एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार को
एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://hssc.gov.in/ पर जाकर भरा जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस पेज पर उपलब्ध कराए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Haryana Mounted Armed Police Constable Recruitment 2024: भर्ती के लिए जरूरी पात्रतायें
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
- उम्मीदवार ने मैट्रिक हिंदी या संस्कृत विषय के साथ उत्तीर्ण किया हो।
HSSC Male Constable Recruitement 2024: क्या है आयु सीमा?
- इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक ना हो।
- आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- कैंडिडेट्स की आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 के अनुसार की जाएगी।
Haryana Male Constable Recruitement 2024: कैसे कर सकते हैं अप्लाई
- आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
- फिर Advt. No 2 /2024 – Online Application For Recruitment Of Mounted Armed Police Of Police Department पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार को पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक कर पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद अन्य सभी जानकारियों को भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
- आवेदन में किसी तरह की समस्या होने पर उम्मीदवार वर्किंग डे में 18005728997 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।