ICSI CS Admit Card 2023: भारतीय कपनी सचिव संस्थान के द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है लेकिन पहले आयोजित की गई परीक्षाओं के पैटर्न के अनुसार ये एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से दस दिन पहले जारी किए जाते हैं। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि आइसीएसआई सीएस प्रोफेशनल/एग्जीक्यूटिव एडमिट कार्ड 2023 को ऑनलाइन डाउनलोड के लिए जल्द ही उपलब्ध करा देगा।
आपको बता दें कि सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेस की दिसंबर परीक्षाओं की तैयारी में लगे लाखों स्टूडेंट्स से लिए यह एक महत्वपूर्ण सूचना है। भारतीय कपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव कोर्सेस की दिसंबर 2023 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड 2023 कभी भी जारी किए जा सकते हैं।
संस्थान की ओर से एडमिट कार्ड जारी किए जाने को लेकर अभी तक तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पहले आयोजित की गई परीक्षाओं के पैटर्न के अनुसार एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से दस दिन पहले जारी किए जाते हैं। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल एग्जीक्यूटिव एडमिट कार्ड 2023 को ऑनलाइन डाउनलोड के लिए जल्द ही उपलब्ध करा देगा।
बता दें कि आइसीएसआइ के द्वारा सीए प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव कोर्सेस की परीक्षाओं का 21 दिसंबर 2023 को आयोजित करने की घोषणा की गई है। संस्थान के द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, 2017 सिलेबस के मुताबिक एग्जीक्यूटिव कोर्स की परीक्षाएं 21 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक आयोजित की जानी है, जबकि 2022 सिलेबस के अनुसार परीक्षा 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक ही आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार, कंपनी सेक्रेट्री प्रोफेशनल कोर्स के 2017 सिलेबस के परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाना है। दोनों ही कोर्सेस के अलग-अलग सिलेबस की परीक्षाओं के पेपर-वाइज डेट को स्टूडेंट्स आई सीएसआई के द्वारा जारी डेटशीट में देख सकते हैं।
इस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
आईसीएसआई दिसंबर परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 2023 जारी करने के साथ डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट https://icsi.edu/ पर एक्टिव कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को इस लिंक पर क्लिक करके सम्बन्धित डाउनलोड पेज पर जाना होगा और फिर अपनी वैलिड ईमेल आइडी व मोबाइल नंबर के ज़रिए लॉगिन करना होगा। उसके बाद स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अगर एडमिट कार्ड पर कोई गलती हो तो इसमें सुधार के लिए स्टूडेंट्स को तुरंत आईसीएसआई से संपर्क करना चाहिए।