IGNOU 37th Convocation: देश में ग्रेजुएशन सेरेमनी को दीक्षांत समारोह के रूप में जाना जाता है। यह विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और संस्थानों आयोजित किया जाता है। स्टूडेंट्स के लिए यह दिन बेहद खास होता है इस दिन स्टूडेंट्स को एक गाउन पहनना होता है और सिर पर एक चाकौर टोपी भी पहननी होती है। इसके बाद विभिन्न कल्चर प्रोगाम्स का आयोजन किया जाता है और स्टूडेंट्स परफॉर्मेंस देते हैं।
ऐसे ही 37वें दीक्षांत समारोह का आयोजन इग्नू के द्वारा किया जा रहा है। इग्नू (IGNOU) के 37वें दीक्षांत समारोह (IGNOU 37th Convocation) के आयोजन के बाद, जिन स्टूडेंट्स का कोर्स पूरा हो चुका है उनके सर्टिफिकेट जारी कर दिए जाएंगे। जिनके कोर्स पूरे हो चुके हैं, वे सभी छात्र-छात्राएं अपना सर्टिफिकेट भारत सरकार के डिजीलॉकर (DigiLocker) पोर्टल https://www.digilocker.gov.in/ या इसके मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल या ऐप्प में अपने आधार नंबर और ओटीपी से लॉग-इन करना होगा।
IGNOU 37th Convocation
Convocation | IGNOU 37th Convocation |
Date of Convocation | 20-Feb-24 |
Download Certificate From Digiloker portal | https://www.digilocker.gov.in/ |
- इग्नू (IGNOU) के 37वें दीक्षांत समारोह आज होगा आयोजित।
- नई दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित मुख्यालय के बाबा साहेब अंबेडकर कन्वेशन सेंटर में होगा आयोजित।
- इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़।
- इस समारोह के बाद स्टूडेंट्स के सर्टिफिकेट किए जाएंगे जारी ।
- डिजीलॉकर पोर्टल या मोबाइल एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकेंगे सर्टिफिकेट।
जो स्टूडेंट्स इग्नू से कोर्स कर रहे हैं उनके लिए यह अहम अपडेट हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से विभिन्न यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा और अन्य कोर्सेस के स्टूडेंट्स के कोर्स समाप्ति पर किए जाने वाले 37वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 20 फरवरी 2024 यानि आज किया जाएगा।
इग्नू (IGNOU) की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस समारोह का आयोजन नई दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित विश्वविद्यालय के मुख्यालय के बाबा साहेब अंबेडकर कन्वेशन केंद्र में किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ मौजूद रहें । यह समारोह का लाइव टेलीकास्ट इग्नू के देशभर में बनाए गए विभिन्न क्षेत्रीय केंद्रों में एक साथ आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में भी किया जाएगा।
ऐसे देखें दीक्षांत समारोह लाइव
इग्नू के स्टूडेंट्स 37वें दीक्षांत समारोह के आयोजन का सीधा प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से भी देख सकते हैं। जो इग्नू के ज्ञान दर्शन और स्वयं प्रभा चैनल पर प्रसारित होगा । इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से लिंक जारी किया गया है।
DigiLocker से डाउनलोड करें अपना सर्टिफिकेट
इग्नू (IGNOU) के 37वें दीक्षांत समारोह के बाद ऐसे स्टूडेंट्स जिनका कोर्स पूरा हो चुका है, उनके सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। सभी छात्र-छात्राएं अपना सर्टिफिकेट भारत सरकार के DigiLocker पोर्टल https://www.digilocker.gov.in/ या इसके मोबाइल एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल या एप में अपने आधार नंबर और ओटीपी के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट कर सकेंगे।