IIM CAT Admit Card 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के द्वारा कॉमन ऐडमिशन टेस्ट यानी कैट 2023 के लिए एडमिट कार्ड आज यानि मंगलवार 7 नवंबर को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड के डाउनलोड लिंक को निर्धारित समय के अनुसार आज शाम 5 बजे आईआईएम के द्वारा
सक्रिय किया जाएगा। सभी छात्रों कैट परीक्षा के एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपनी पर्सनल डिटेल की जांच कर ले। आपको बता दें कि 26 नंवबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जाना है। यह अपडेट मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम कैट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किए उम्मीदवारों के लिए है । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉमन ऐडमिशन टेस्ट यानी कैट 2023 की परीक्षा 26 नंवबर को आयोजित करने जा रही है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए आज यानी मंगलवार 7 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया है। वे सभी छात्र आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से इस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
IIM CAT Admit Card 2023
मंगलवार से एक्टिव होगा डाउनलोड लिंक
कैट एडमिट कार्ड 2023 की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा, कि आईआईएम की द्वारा एडमिट कार्ड के डाउनलोड लिंक को निर्धारित समय के अनुसार आज शाम 5 बजे सक्रिय कर दिया जाएगा। इस लिंक के जरिए छात्र अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल को भरकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है इसके साथ ही प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
दूसरी ओर, छात्रों को कैट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पिता/माता का नाम, जन्म-तिथि एवं फोटो आदि की जांच कर लेनी चाहिए। अगर इनमें कोई गलती हो, तो सुधार के लिए तुरंत आईआईएम की कैट हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए। बता दें कि देश भर के 21 भारतीय प्रबंध संस्थानों के साथ-साथ 1200 से ज्यादा प्रबंधन कॉलेजों में संचालित होने वाले पीजी स्तर के कोर्सेस में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए प्रवेश परीक्षा कैट 2023 का आयोजन किया जाना है।
आईआईएम द्वारा इस एंट्रेंस परीक्षा के लिए 2 अगस्त से 21 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया संचालित की गई थी। जिन उम्मीदवारों को आइआइएम कैट एडमिट कार्ड 2023 जारी करेगा, वे देश भर में बनाए विभिन्न कैट परीक्षा केंद्रों में से आवंटित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि पर सम्मिलित हो सकेंगे। अन्य किसी भी अपडेट के लिए समय-समय पर छात्र को परीक्षा पोर्टल पर विजिट करते रहना चाहिए।
तीन सत्र में होगा कैट परीक्षा का आयोजन
यह कैट परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरे दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक और तीसरे सत्र की परीक्षा शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित होगा। आंकड़ों के अनुसार इस साल 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
ऐसे डाउनलोड करें कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
- कैट परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतू उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर कैट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना है।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि क्रेडेंशियल दर्ज कर लोग इन करें।
- उसके बाद कैट एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। जिसे आप डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकलवा ले।