IIT Delhi Recruitment: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के पास बेहद ही सुनहरा मौका है। दिल्ली के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने 18 नॉन एकेडमिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 मार्च है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट home.iitd.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी दिल्ली भर्ती प्रक्रिया के लिए समूह ‘ए’ पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपए है तो वहीं समूह ‘बी’ एवं ’सी’ के लिए आवेदन शुल्क 200 रूपए है।
IIT Delhi Recruitment आईआईटी दिल्ली भर्ती के लिए वैकेंसी डिटेल
आईआईटी दिल्ली में इस भर्ती अभियान के जरिए 18 खाली पदों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार 7 से अधिक पदों पर आवेदन कर सकते है। इसमें से सहायक शिक्षक (नर्सरी), सहायक खेल अधिकारी, संयुक्त खेल अधिकारी, सुरक्षा निरीक्षक, सुरक्षा अधिकारी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी के लिए एक-एक पद खाली है। जबकि सहायक (कार्यवाहक), कनिष्ठ अधीक्षक (देखभाल), और सहायक सुरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ पुस्तकालय सूचना सहायक और आतिथ्य सहायक के पद के लिए 2 खाली हैं तो वहीं जूनियर काउंसलर के पद के लिए 3 रिक्तियां हैं। जिन पर भर्ती होनी है।
IIT Delhi Recruitment भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए समूह ‘ए’ पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपए है और समूह ‘बी’ एवं ‘सी’ के लिए आवेदन शुल्क 200 रूपए है, इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
नॉन-एकेडमिक पदों के लिए योग्य एवं इच्छुकउम्मीदवार home.iitd.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 16 मार्च है। आवेदनकर्ताओं को आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि के 10 दिनों के अंदर ही फॉर्म का प्रिंट आउट जमा करना होगा। अगर कोई उम्मीदवार ऐसा नहीं करता है। तो ऐसे व्यक्तियों को चयन प्रक्रिया के दौरान एनओसी प्रस्तुत करना जरूरी होगा। बशर्ते है कि उन्होंने एक अग्रिम कॉपी भेजी हो।