IIT Guwahati Bharti 2023: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए यह एक बेहद सुनहरा अवसर है।इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ गुवाहाटी के द्वारा भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, इस संस्थान में 35 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून निश्चित की गई है।
IIT Guwahati Bharti 2023
भर्ती डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से संस्थान में 35 खाली पदों को भरा जाएगा। जिनमें जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के पद शामिल है।
क्या है भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पद के अनुसार संबंधित विषय में बीई, बीटेक, बीएससी, एमसीए डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त संबंधित क्षेत्र में एक्सपीरियंस का होना भी आवश्यक है।
कितनी होनी चाहिए आयु?
इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु पदानुसार 27\30 वर्ष तक तय की गई है। तो वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारोंको अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा उम्मीदवार का सिलेक्शन!
इस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा। इसमें सफल हुए उम्मीदवारों को सिलेक्शन प्रक्रिया के दौरान अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे।
कितनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस?
इन पदों के लिए उम्मीदवार को 300 रूपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। तो वहीं आरक्षित श्रेणी वालों को 150 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन!
- आवेदन करने हेतूउम्मीदवार को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट होम पेज पर दिए गए करियर सेक्शन में जाना होगा।
- इससे संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर फीस जमा करना होगा।
- अब फॉर्म को सबमिट करना होगा, प्रिटं निकाल लें।
- तो इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक http://online.iitg.ac.in/ पर जाएं।