सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है। जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार है वे सभी 31 मार्च या फिर उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jkpsc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।
भर्ती डिटेल्स
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने 285 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।
शैक्षणिक योग्यता
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों हेतु आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में 55 प्रतिशत नंबरों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चहिए।
भर्ती के लिए आयु सीमा
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए फीस और आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। इसके अलावा पीएचसी वर्ग को फीस में छूट प्रदान की जायेगी।
चयन प्रकिया
इसमें उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होगा,उसे ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट https://jkpsc.nic.in/ पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर लॉगिन टैब पर क्लिक करें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन कर एप्लिकशन फॉर्म को भरना शुरू करें। इसके साथ ही मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। फिर आवेदन शुल्क का भुगतान कर एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे।