KVS Class 1 Admission 2024: केंद्रीय विद्यालयों में फर्स्ट क्लास में प्रवेश लेने के लिए जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। इस अधिसूचना के जारी होने के बाद से ही आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। आवेदन पत्र भरने के लिए अभिभावकों को 15 दिन से अधिक का समय दिया जा सकता है। इसके बाद एक लिस्ट जारी की जाएगी। हालांकि सही जानकारी अपडेट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मिल सकती है।
KVS Class 1 Admission 2024
Exam name | KVS Class 1st Admission 2024 |
Application Process | Will Start Soon |
Official website | http://kvsagathan.nic.in/ |
Download link | http://kvsagathan.nic.in/ |
- केंद्रीय विद्यालय संगठन जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन
- kvsangathan.nic.in पर आधिकारिक सूचना की जाएगी रिलीज
- सूचना रिलीज होने के बाद शुरू होंगे आवेदन
केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में अपने बच्चों का एडमिशन कराने की राह देख रहे अभिभावकों के लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है। बता दें कि जल्द ही पहली क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि, केवीएस की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन संभावनाएं जताई जा रही है, कि इसी महीने के अंत तक एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
क्योंकि अगर पिछले वर्ष को देंखे, तो सन् 2023 में 25 मार्च 2023 को नोटिफिकेशन जारी करके 27 मार्च 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। अभिभावकों को 17 अप्रैल 2023 तक आवेदन करने का अवसर दिया गया था। उसी आधार पर ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए भी इस महीने के आख़िर तक एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, सटीक जानकारी की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in पर विजिट करते रहना चाहिए।
केवीएस में फर्स्ट क्लास में दाखिला के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
- अभिभावकों को सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट http://kvsagathan.nic.in/ पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2024 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।
- फिर पूछी गई सभी डिटेल्स (जैसे लॉगिन कोड, बच्चे की जन्म तिथि और मोबाइल नंबर) का प्रयोग कर लॉगिन करना होगा।
- अब सभी जरूरी विवरण भरकर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अंतिम पेज को डाउनलोड करना है और आगे की एडमिशन की प्रक्रिया के लिए प्रिंटआउट निकाल रख लें।
कितनी होनी चाहिए बच्चे की आयु
केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 6 साल होना चाहिए। इससे कम आयु वाले बच्चे का एडमिशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अभिभावकों को यह सलाह दी जाती है कि वे इस बात का ध्यान रखें।