ज्वॉइट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स यानि जैम (JAM) 2024 हेतू फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। फिलहाल इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाकर 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आईआईटी जैम परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर तय की गई थी, जिसको अब बढ़ाकर 20 अक्टूबर 2023 तक कर दिया गया था।
दो पालियों में कराई जाएगी परीक्षा
यह परीक्षा ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा और दूसरा सेशन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक होगा।
100 से अधिक शहरों में होगा परीक्षा का आयोजन
परीक्षा के पहले सेशन में केमिस्ट्री, जियोलॉजी और मैथेमेटिक्स का पेपर होगा। तो वहीं दूसरे सेशन में बायोटेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स, मैथेमेटिकल स्टेस्टिक्स और फिजिक्स की परीक्षा होगी। इस परीक्षा को 100 से अधिक शहरों में आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा के लिए कितना होगा शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एक पेपर के लिए 1800 रुपए और दो पेपर के लिए 2500 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा। जबकिएससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 900 रुपए और दो के लिए 1250 रुपए फीस के देना है। इस परीक्षा में बैठने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं है।
ऐसे करें आवेदन
- इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाना होगा।
- उसके बाद होम पेज पर IIT JAM 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब सभी जरूरी डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फिर फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।