Mera Kaam Mera Maan Yojana: बेरोजगारी हमारे देश की एक ऐसी समस्या है जो देश के विकास में बाधा उत्पन्न करती है। इसी दिशा में पंजाब सरकार के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार द्वारा एक योजना शुरू की है। जिसका नाम है पंजाब मेरा काम मेरा मान योजना 2023। राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
क्या है मेरा काम मेरा मान योजना 2023 ?
इस योजना के माध्यम से पंजाब सरकार के द्वारा राज्य में शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहयता के रूप में रोजगार के अवसर प्रदान करेगी और साथ ही इसके अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओं को कई तरह की अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत कार्यान्वयन के लिए 90 हज़ार करोड़ रूपये खर्च होने की उम्मीद जताई जा है। पंजाब मेरा काम मेरा मान योजना 2021 के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा पंजाब के 30 हजार इच्छुक लाभार्थियों को रोजगार के लिए निशुल्क कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के माध्यम से उन शिक्षित बेरोजगार युवाओं को लाभ पहुंचाया जायेगा, जिनकी पढाई पूरी हो चुकी है और वे बेरोजगार घूम रहे है उन सभी को उनकी पसंद के रोजगार अवसर प्रदान किए जाएंगे।
योजना को शुरू करने का क्या उद्देश्य है?
जैसा कि आप सभी जानते ही है कि भारत में बेरोजगारी की समस्या हर दिन विकराल रूप लेती जा रही है और ज्यादातर शिक्षित युवाओं को कड़ी मेहनत करने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती है। इन्हीं समस्या को ध्यान में रखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री जी के द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए मेरा काम मेरा मान योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पंजाब राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनको रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। ताकि इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सकें।
योजना में आवेदन हेतू जरूरी पात्रता
पंजाब मेरा काम मेरा मान योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को पंजाब का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की उम्र 18 से 40 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। इस योजना के अंतर्गत केवल पंजाब के बेरोजगार युवाओं को ही शामिल किया जाएगा। इस योजना
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
मेरा काम मेरा मान योजना में आवेदन हेतू आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और आवेदक की शैक्षित योग्यता जैसे जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदन प्रक्रिया
पंजाब मेरा काम मेरा मान योजना के अंतर्गत जो नागरिक आवेदन करना के इच्छुक है और इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि हाल ही में इस योजना को पंजाब सरकार के माध्यम से शुरू किया गया है। अभी सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है।