प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में किसानों की आय को दुगना करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय कृषि बाजार की स्थापना की है। यह एक ऑनलाइन मंडी है, जो किसानों के लिए बहुत ही अच्छे से काम करती है। देश के अधिकतम किसान अब इस मंडी यानि ई-नाम मंडी से जुड़ रहे है। क्योंकि किसानों को उनकी फसल बेचने पर उचित दाम मिल जाते है।
क्या है राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम पार्टल)?
ई-नाम पोर्टल एक इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल है, जो पूरे देश के किसानों को 585 से ज्यादा मंडियों में अपनी फसलों को बेचने का बाजार उपलब्ध कराता है। ई-नाम देश में एग्री मार्केटिंग कमेटी को एक नेटवर्क से जोड़ने का कार्य करता है। इसका उद्देश्य एग्रीकल्चर प्रोडक्ट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक उचित बाजार उपलब्ध कराना है, जिसमें किसानों को उनकी फसल के बदले सही दाम मिल सके। इसी उपलब्धता को देखते हुए किसान इस पोर्टल पर तेजी से जुड़ रहे है। नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट के माध्यम से कृषि उत्पादों को अधिक दाम मिल सकेगा।
ई-नाम पोर्टल के लाभ
चूकि यह एक इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल है, इसके तहत देश की 585 मंडियों को शामिल किया गया है। इसके जरिए देश के विभिन्न राज्यों में स्थित कृषि उपज की मंडियों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा जाएगा। यानि, यदि कोई बिहार का किसान अपनी फसल को गोरखपुर में बेचना चाहता है तो उसके लिए फसल को ले जाना और मार्केटिंग करना बेहद आसान हो गया है।
पहले किसानों की सबसे बड़ी समस्या क्या थी?
ई-नाम पोर्टल आने से पहले किसानों की सबसे बड़ी समस्या थी, कि वे जो फसल उगा रहे है उस पर काफी मेहनत कर रहा है, लेकिन जब वह फसल लेकर बाजार में जाता है, तो वह अपनी फसल बिचौलियों को देता है और वह बिचौलिया उसको खरीददार के पास बेचता है, ऐसे में किसानों को बिचौलियों द्वारा कम पैसे देकर फसल खरीद ली जाती थी। किसानों को अपनी फसल के एवज में उचित मूल्य नहीं मिल पाता था,लेकिन इस पोर्टल के आने से यह समस्या खत्म हो गई है।
ई-नाम पोर्टल पर किसान कैसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले किसान इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। इसके बाद आपको रजिस्टर्ड का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके तहत आपको फार्मस का चयन करना होगा आपके फार्मर का चयन करते ही आपके सामने एक छोटा सा रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी के साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी भरनी होगी । दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपको इनाम पोर्टल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगी। जिसके बदौलत आप लॉगिन करके राष्ट्रीय कृषि मंडी का प्रयोग कर सकते हैं