MP Kanya Vivah Yojana 2023: मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों ,जरूरतमंद और बेसहारा परिवारों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक रूप से मदद करने के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम मध्यप्रदेश कन्या विवाह योजना रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब निराश्रित ,निर्धन ,जरुरत मंद परिवारों की बेटियों, विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं की शादी के लिए राज्य सरकार के द्वारा 51 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
MP Kanya Vivah Yojana 2023
क्या है कन्या विवाह योजना 2023?
इस कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु विवाह के समय बेटी की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और जिस लड़के से उसकी शादी हो रही है उस लड़के की आयु 21 वर्ष या फिर उससे अधिक होनी चाहिए । इस कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली कन्या का नाम समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की सभी आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की लड़कियों को लाभान्वित किया जायेगा |
अपडेट- कब तक होंगे मुख्यमंत्री विवाह योजना के पंजीयन
सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना के कारण इस योजना के पंजीयन नहीं हो पाए है। जबकि विवाह कार्यक्रम 5 जुलाई से शुरू होने वाले हैं। ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा अब पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीयन के लिए 30 जून तक का वक्त दिया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम के 5 दिन पूर्व हितग्राहियों के पंजीयन बंद करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इसी बीच 20 जून को सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना हो गई थी। इसी के चलते मध्यप्रदेश एनआईसी द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से डाटा सेंटर को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था जिसके चलते विभाग पोर्टल भी डाउन था। अधिकतर हितग्राही इस स्थिति के कारण पंजीयन से वंचित रह गए। इसलिए एक बार फिर से वंचित हितग्राहियों के लिए पोर्टल को खोल दिया गया है। जिस पर 30 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं। मध्य प्रदेश सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण आयुक्त ने सभी कलेक्टटों को इस संबंध में पत्र जारी कर जिलों एवं स्थानीय निकायों से प्राप्त अनुरोध पत्रों के आधार पर विवाह पोर्टल को 30 जून तक के लिए खोलने की सूचना दी है।
कन्याओं को मिलने वाली राशि बढ़ाकर किया गया 51 हजार रुपए ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत गरीब कन्याओं को प्राप्त होने वाली वित्तीय सहायता राशि में वृद्धि करने की घोषणा की गई है। इन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज में बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे समाज में लड़कियां बिना किसी भेदभाव के सम्मान पूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर सके। इसलिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि का लाभ प्रदान कर कन्याओं का विवाह बिना किसी आर्थिक समस्याओं के कराया जा सके। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार की लड़कियों के विवाह हेतु 49,000 की राशि दी जाती थी। जिसे बढ़ाकर अब 51,000 रुपए कर दिया गया है।
क्या है कन्या विवाह योजना का उद्देश्य?
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की बेटियों की शादी हेतु आर्थिक मदद करना है। यह तो आप जानते ही है, कि आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण जो अपनी बेटी की शादी नहीं कर पाते है। इस समस्या पर ध्यान देते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इस मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों और विधवा महिलाओ की शादी हेतु 51 हजार रूपये की राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है। ताकि वित्तीय रूप से कमजोर परिवार अपनी बेटी की शादी अच्छी तरह कर सके।
कैसे करें योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन?
- आवेदक को योजना की आधिकरिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- अब इस होम पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा ।
- जिस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर और आयु भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- उसके बाद आपको लॉगिन करना होगा, लॉगिन करते ही आपका आवेदन पूरा हो जायेगा ।
योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
अगर आप एमपी कन्या विवाह योजना 2023 के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। अब फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा। इसके बाद फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच करके अपने पास के ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत या फिर शहरी क्षेत्र में नगर निगम या नगर पालिका नगर परिषद के कार्यालय में जाकर जमा कर दे।
तो इस योजना में आवेदन करने के लिए दिए गए इस लिंक https://mpvivahportal.nic.in/ पर जाए।