Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana 2023: उत्तरप्रदेश सरकार समय-समय पर गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करती रहती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ जी ने महिलाओं के सामाजिक कल्याण हेतू राज्य में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में गरीब परिवार के विवाह के जोड़े को 35,000 रुपए की धनराशि दी जाएगी। जिसमें 20,000 रुपए लाभार्थी को उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे। इस योजना का लाभ उन सभी परिवारों को दिया जाएगा, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं और कमजोर वर्ग से आते है। ऐसे गरीब परिवार के शादी करने वाले जोड़ों को राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana 2023 योजना के तहत मिलेगी 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता
इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा गरीब परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिससे राज्य की गरीब जनता, जो शादी करने के इच्छुक है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण विवाह नहीं कर पाते है। ऐसे परिवार को राज्य सरकार के द्वारा 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत हर गरीब परिवार जो भी शादी करने के इक्छुक हैं उनके लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के जोड़े को शादीशुदा जिंदगी की गुजर बसर एवं नयी गृहस्थी के लिए कन्या के बैंक अकाउंट में सरकार के द्वारा 35 हजार रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर की जाती है। इसके साथ ही जरूरी सामान जैसे कपडे, बर्तन आदि के लिए 10 हजार रूपये की धनराशि और जोड़े को सामूहिक विवाह आयोजन पर खर्चे के रूप में 6 हजार रुपये प्रदान किए जाते है। इस तरह उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कुल मिलकर जोड़े के विवाह पर 51 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana 2023 यूपी सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए शुरू किया गया है। हमारे देश में आज भी की ऐसे गरीब परिवार है, जिन्हें इस महंगाई के दौर में अपनी बेटियों की शादी के दौरान आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ तो ऐसे गरीब परिवार भी है जिन्हें अपनी बेटियों की शादी के लिए भीख लेने और उधार लेने तक के लिए मजबूर हो जाता है। गरीब परिवार की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में शुरू किया है।
योजना में आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज
अगर आप भी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है और इस योजना में आवदेन करना चाहते है तो उसके लिए आपको वर-वधु की फोटो, वर-वधु का आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, नवविवाहित कन्या की बैंक पासबुक निवास प्रमाण पत्र, परिवार का आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र जैसे कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
कैसे करें योजना में ऑनलाइन आवेदन?
उत्तर प्रदेश राज्य के लोग जो गरीब परिवार से है और अपनी बेटी की शादी कराने के इच्छुक है तो आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश की शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना होगा। फिर आपके सामने स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। अब इस पेज पर आपको नए पंजीकरण के लिए अपने वर्ग का चयन करना है। अपने वर्ग का चयन करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा और उस पर फॉर्म खुल जाएगा। अब आपको इसमें पूछी गयी जानकारियां सही से भरनी है जैसे कि बेटी की शादी की डेट ,जनपद ,तहसील आदि। आपको इस फॉर्म में आवेदक का विवरण ,शादी का विवरण ,वार्षिक आय विवरण और बैंक का विवरण भरना है और SAVE बटन पर क्लिक कर देना है।