Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2024: राज्य के अल्प आय वर्ग छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतू सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा ऐसी एक योजना शुरू की गई है। जिसका नाम मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के द्वारा किया गया है।
इस सीएम उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के अंतर्गत, जिन विद्यार्थियों के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा वरीयता लिस्ट में प्रथम एक लाख तक स्थान प्राप्त किए है। उन विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा 5,000 रुपए (500 रुपए प्रतिमाह) वार्षिक स्कॉलरशिप आर्थिक मदद के तौर पर दी जाएगी।
Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Scheme 2024
राज्य के जिन विद्यार्थियों के द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अमजेर में 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत मार्क्स से पास होना चाहिए। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप योजना 2024 के तहत राजस्थान राज्य के विद्यार्थियों के परिवारों का सालाना आय दो लाख पांच हजार रुपए या उससे कम हो।
योजना के अंतर्गत 12वीं की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उच्च शिक्षण संस्थान में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पांच सालों तक ही स्कॉलरशिप दी जाएगी। अगर विद्यार्थियों ने पांच वर्षों पहले ही पहले ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी,तो यह लाभ पूर्व वर्षों तक ही मान्य होगा। जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक है, वे योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Details Of Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Scheme 2024
योजना का नाम | राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 |
किसके द्वारा शुरू हुई | राजस्थान सरकार के द्वारा |
लाभ | स्कॉलरशिप |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | http://hte.rajasthan.gov.in |
Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2024: योजना के उद्देश्य
राजस्थान के ऐसे स्टूडेंट्स है, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक है,लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते है। इस बात पर ध्यान देते हुए राज्य मुख्यमंत्री जी इस योजना को शुरू करने की पहल की है। इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा सालाना पांच हजार रुपए की धनराशि स्कॉलरशिप के तौर पर आर्थिक मदद करना है। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।
Also Read: Haryana Khel Nursery Yojana 2024: राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार के एक पहल
Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2024: योजना की पात्रताएं
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए राजस्थान मध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक से उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही वरीयता सूची में प्रथम 100000 विद्यार्थियों में स्थान हासिल किया हो।
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 का लाभ उठाने के लिए आवेदक का किसी राष्ट्रीय बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
- आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय ढाई लाख से कम हो।
- आवेदनकर्ता भारत सरकार की किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित ना हो।
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी हो।
Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2024: योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- 10वीं तथा 12वीं पास का प्रमाण-पत्र
- भामाशाह कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2024: कैसे करें आवेदन?
राज्य के जो स्टूडेंट्स इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए कर सकते हैं।
- आवेदनकर्ताओं को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट पर जाकर डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान का पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर ऑनलाइन स्कॉलरशिप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिस पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
- अगर आप एसएसओ पर पहली बार पंजीकरण कर रहे है,तो ‘Register’ पर क्लिक करना होगा और अगर एसएसओ पर आप पहले से रजिस्टर है, तो लॉग-इन पर क्लिक करना होगा ।
- रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आप भामाशाह आई-डी, आधार कार्ड, फेसबुक अकाउंट, गुगल अकाउंट इत्यादि में से एक का चयन करना होगा। चुने हुए ऑप्शन को आईडी नंबर दर्ज भरें और आगे जाएं पर क्लिक करें।
- उसके बाद इस योजना के लिए आवेदन-फॉर्म मिलेगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे- नाम, पता, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
- जिसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।