Mukhymantri Udayman Khiladi Unnayan Yojana: भारत में खेल क्षेत्र को विकसित करने एवं अधिक बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन की आवश्यकता है। उसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर देश के बच्चों और युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतू कई प्रकार के अभियान और योजनाएं संचालित करती रहती है। ऐसे ही एक योजना की शुरुआत उत्तराखंड मुख्यमंत्री के द्वारा भी की गई है, जिसका नाम मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना है। इस योजना के अंतर्गत खेल की प्रतिभा रखने वाले आठ से चौदह साल तक के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतू प्रतिमाह 1500 रुपए की खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
Mukhymantri Udayman Khiladi Unnayan Yojana
क्या है उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना 2023?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के द्वारा देहरादून में 29 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत आठ वर्ष से लेकर चौदह वर्ष तक के उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 रुपए खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस छात्रवृत्ति के लिए राज्य के 3900 प्रतिभावान छात्रों को चुना गया है। जिसमें से प्रदेश के हर जिले से 150 बालक और 150 बालिकाओं को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत सरकार हर साल सरकार के द्वारा खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने हेतू 1950 बालक और 1950 बालिकाओं को खेल छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस योजना का शुभारंभ करते वक्त सीएम धामी ने कहा, कि उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की शुरुआत करने के लिए मेजर ध्यानचंद के जन्म से अच्छा कोई दिन नहीं हो सकता। इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि मेजर ध्यानचंद ने भारत को उस वक्त खेल की दुनिया में पहचान दिलाई थी, जब खेलों की आधारभूत संरचनाएं इतनी विकसित नहीं थी और खिलाड़ियों को सुविधाएं भी नाम मात्र की थी।
क्या है उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का उद्देश्य?
उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में बाल खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना है।इस योजना के अंतर्गत राज्य के आठ साल से चौदह साल तक के उभरते हुए 3900 खिलाड़ियों को हरमाह1500 रुपए की छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। ये सभी खिलाड़ी प्रदेश के सभी जिलों से चुने जाएंगे। जिनमें हर जिले से 150 बालक और 150 बालिकाएं होगी । इस योजना के द्वारा प्रदेश की छिपी हुई बाल खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सकेगा। जिससे बाल खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल बन सकेगा। इसके अलावा प्रदेश के अन्य बच्चे भी इस योजना से प्रेरित होकर खेल क्षेत्र से जुड़ने का प्रयास करेंगी और राज्य में खेलों को एक बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया मिलेगा।
उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना हेतू पात्रता
उत्तराखंड का मूल निवासी बच्चा ही इस योजना में आवेदन कर सकता है।
इसके तहत केवल आठ वर्ष से लेकर चौदह वर्ष तक के बच्चे आवेदन के पात्र होंगे।
कैसे करें खिलाड़ी उन्नयन योजना में आवेदन?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी द्वारा 29 अगस्त को इस योजना का शुभारंभ किया गया है। जल्द ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन से जुड़ी जानकारी भी सार्वजनिक कर दी जाएगी। उसके बाद ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।