Namo E-Tablet Scheme 2023: डिजिटल इंडिया बनाने के लिए देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए छात्रों को डिजिटल बनाना बहुत जरूरी है। यदि आने वाली पीढ़ी अभी से डिजिटल संसाधनों का इस्तेमाल करेंगी तभी अपने आपको डिजिटलीकरण के युग में पूरी तरह से ढाल लेगी, तो भारत का आने वाला समय बेहतर होगा। वैसे भी आज ऑनलाइन पढ़ाई की जमाना है। लेकिन गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों के बच्चों को पढ़ाई के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उन्हें शिक्षा के जरूरी संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाते। इस सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार के द्वारा नमो टैबलेट योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत सभी छात्रों में फ्री में या फिर बहुत ही कम दाम पर टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। जिससे उनकी पढ़ाई में कोई समस्या ना आएं और वे आगे बढ़ सके।
Namo E-Tablet Scheme 2023: क्या है नमो टैबलेट योजना?
नमो टैबलेट योजना Namo E-Tablet Scheme 2023 के अंतर्गत कॉलेज के छात्र और छात्राओं को बहुत ही कम कीमत करीब 1000 रूपए में ब्रांडेड टैबलेट दिए जाएंगे। क्योंकि सरकार यह चाहती है कि इन बच्चों को सभी गुणवत्ता से लैस अच्छे संसाधन उपलब्ध कराएं जाए। ताकि इस टैबलेट का उपयोग कर वे आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकें। यदि सरकार चाहती तो छात्रों को फ्री में भी टैबलेट दे सकती है लेकिन ऐसे में छात्रों को इसका सहीं मूल्य समझ नहीं आएगा। बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार छात्रों से केवल 1000 रुपए लेकर उन्हें अच्छी किस्म के और सभी फीचर्स के साथ टैबलेट प्रदान करवाएगी।
Namo E-Tablet Scheme 2023 नमो टैबलेट योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?
गुजरात सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले बच्चों को सब्सिडीशुदा दरों पर ब्रांडेड टैबलेट उपलब्ध करना है। जिससे कि गरीब एवं पिछड़े वर्ग के बच्चे का भी उच्च शिक्षा का सपना पूरा हो सकें। कोरोना संक्रमण की कारण आजकल ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है।
योजना में आवेदन हेतू जरूरी शर्तें
- नमो टैबलेट योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी-
- योजना में आवेदन करने वाला गुजरात का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की पारिवारिक सालाना आय एक लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
- आवेदक बीपीएल वर्ग से ताल्लुक रखता हो।
- आवेदनकर्ता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुका हो।
- आवेदन करने वाले छात्र ने किसी भी कॉलेज में ग्रेजुएशन के पहले साल में एडमिशन लिया हो।
Namo E-Tablet Scheme 2023 Registration Process नमो ई-टैबलेट योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम अपने शैक्षणिक संस्था या कॉलेज में जाना होगा ।
- वहां से आप इस योजना के बारे में जानकारी हासिल करें और उनसे आपका रजिस्ट्रेशन करने को कहें।
- उसके बाद संस्था या कॉलेज द्वारा नमो ई-टैबलेट रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.Digitalgujarat.Gov.In/Tablet.Aspx पर जाएं और संस्था द्वारा लॉगिन करें और ऐड स्टूडेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद संस्था द्वारा आपसे आपकी कुछ जानकारी जैसे नाम, कैटेगरी, कोर्स और कुछ जरुरी कागजात की जानकारी मांगी जाएगी और इसे ऑनलाइन पोर्टल पर फीड कर दिया जाएगा ।
- अब संस्था द्वारा आपका रोल नंबर और रोल कोड आदि की जानकारी भरी जाएगी ।
- उसके बाद आपसे 1000 रुपए का भुगतान करने का कहा जाएगा, जिसकी रसीद आपको दी जाएगी।
- जैसे ही आपका भुगतान सफलतापूर्वक हो जाएगा, तो आपको एक डेट दिख जाती है जिस तारीख पर आपको संस्था द्वारा टेबलेट उपलब्ध करा दिया जाएगा