NEET UG 2024 Admit Card: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को कराया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश-पत्र की जरूरत होगी, जिन्हें जल्द ही एनटीए द्वारा जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन प्रवेश-पत्र और एक वैलिड पहचान-पत्र अपने साथ जरूर लेकर जाना होगा। प्रवेश-पत्र से पहले स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी जाएगी।
NEET UG 2024 Admit Card
- जल्द रिलीज होंगे नीट यूजी के एडमिट कार्ड।
- 5 मई 2024 को आयोजति होगा एग्जाम।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (NEET UG 2024) परीक्षा 5 मई 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएंगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश-पत्र की आवश्यकता होगी, जो जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। नीट यूजी के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल पोर्टल https://exams.nta.ac.in/NEET पर जारी किये जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
NEET UG 2024 Admit Card: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें प्रवेश-पत्र
- नीट यूजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर ‘एडमिट कार्ड के लिंक’ पर क्लिक करना हैं।
- फिर लॉग इन डिटेल्स (एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड) दर्ज कर सबमिट करना है।
- अब स्क्रीन पर प्रवेश-पत्र खुल जाएगा, जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET UG 2024 Admit Card: एडमिट कार्ड से जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप
एडमिट कार्ड के जारी होने से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा परीक्षा सिटी स्लिप जारी की जाएगी। जिसके माध्यम से परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उसी अनुसार अपनी यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।
NEET UG 2024 Admit Card: कभी भी जारी हो सकती है एग्जाम सिटी स्लिप
उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा, कि परीक्षा सिटी स्लिप का प्रयोग एडमिट-कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है। इसलिए जब उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर जाएं, तो अपने साथ प्रवेश-पत्र की कॉपी और एक वैलिड पहचान पत्र अपने साथ जरूर लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।