मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (एमपी पैट) 2023 के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एमपी पैट 2023 के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 26 मई से शुरू होगी। इसमें शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून है। जो इच्छुक उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते है। वे एमपी ऑनलाइन की आधिकरिक वेबसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी (ऑनर्स) उद्यानिकी, बीएससी (ऑनर्स) वानिकी कोर्स या फिर भौतिकी रसायन में गणित, जीव विज्ञान, कृषि में से किसी भी एक विषय में 12वीं पास होना अनिवार्य है।
कब होगी परीक्षा?
एमपीपीईबी पैट 2023 के लिए 11 और 12 जुलाई 2023 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफट की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़ें – एमपीईएसबी के तहत स्टेनो-टाइपिस्ट सहित 3047 पदों पर निकली भर्तियां, 25 मार्च तक कर सकते है आवेदन
क्या होगा परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग का समय?
इस परीक्षा के लिए पहली शिफ्ट में पेपर देने वाले उम्मीदवार को सुबह 7 से 8 बजे और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा देने वाले को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक एग्जाम सेंटर पर उपस्थित होना होगा। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार को एडमिट कार्ड और वैलिड पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना है।
क्या है इस परीक्षा का महत्व ?
एमपी पैट परीक्षा के उम्मीदवारों को द्वारा राज्य के किसी भी विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में चार साल बीटेक एग्रीकल्चर से, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी फॉरेस्ट्री एवं बीएससी हॉर्टिकल्चर जैसे कोर्स में प्रवेश किया जाता है।