जो लोग इनकम टैक्स विभाग में नौकरी करने का मन बना रहे उन युवाओं के लिए यह एक बहुत ही अच्छा मौका है। इसके लिए आयकर विभाग ने कर्नाटक एवं गोवा क्षेत्र के लिए इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, एमटीएस पदों के लिए 71 खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आयकर विभाग में भर्ती होने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 24 मार्च या फिर उससे पहले इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://incometaxbengaluru.org/ पर जाएं और इन पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन करें। उम्मीदवारों का चयन उनकी वरीयता के आधार पर ही किया जाएगा। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करना चाहते है। वे सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
आयकर विभाग भर्ती के लिए डिटेल्स
आयकर विभाग में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और एमटीएस पदों के कुल 71 खाली पदों को भरा जाएगा। जिसमें इंस्पेक्टर के 10 पद, टैक्स असिस्टेंट 32 पद और एमटीएस के 29 पदों पर भर्ती होनी है।
शैक्षणिक योग्यता
इस आयकर विभाग की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट पद हेतू उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या फिर संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। जबकि एमटीएस के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या फिर बोर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस आयकर विभाग भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को को 100 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि महिला, एसटी, एससी, पीडब्ल्यूडी, एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
आयकर विभाग में भर्ती के लिए अन्य जानकारी
आयकर विभाग भर्ती 2023 के द्वारा जारी किया पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर पंजीकृत डाक या फिर स्पीड पोस्ट के माध्यम से “आयकर आयुक्त (प्रशासन और टीपीएस), ओ / ओ प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, कर्नाटक और गोवा क्षेत्र, केंद्रीय राजस्व भवन, नंबर 1, क्वींस रोड, बेंगलुरु, कर्नाटक- 560001” को भेजना होगा।