PM Mudra Loan Yojana 2024, Benifits, Eligibility Criteria, objective, how to apply online in mudra yojana, PM Mudra Loan Scheme प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024 (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन कैसे करें, मिलने वाले लाभ, मुद्रा योजना उद्देश्य, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)
आज कल हर कोई अपना खुद का स्टार्ट करना चाहता है, खासकर शार्क टैंक इंडिया के आने के बाद तो देश का हर युवा अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता हैं। बिजनेस शुरू करने के लिए लोगों के पास आइडियाज तो बहुत है और हमारे देश में तो हर कोने पर एक नया बिजनेस माइंड दिखाई देगा। लेकिन, इन आइडियाज को हकीकत में बदलने और बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी है कैपिटल। इसी जरूरत को समझते हुए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) की शुरुआत की। ये स्कीम उन सब के लिए वरदान रूप है जो अपने छोटे बिजनेस ड्रीम्स को सच करना चाहते हैं, पर फंडिंग की प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं।
इस आर्टिकल में, हम डिटेल में बात करेंगे इस स्कीम के बारे में, हम आपको PM Mudra Loan Yojana Kya Hai, इसका उद्देश्य, मिलने वाले लाभ, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, PM Mudra Loan Yojana में आवेदन कैसे करें? और कैसे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आपके बिजनेस को नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकता है। सो इस ब्लोग पोस्ट को लास्ट तक पढे क्योंकि आगे आपको मिलेगा स्टेप-बाय-स्टेप गाइड की कैसे आप भी इस स्कीम का फायदा उठाकर खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं!
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024 |
किसने शुरू किया | पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा |
योजना की शुरुआत | 08 अप्रैल 2015 |
लाभार्थी | छोटे व्यवसायी |
उद्देश्य | ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वावलंबी बनाना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mudra.org.in |
Pm Mudra Loan Yojana 2024 In Hindi
पीएम मुद्रा लोन योजना एक गवर्नमेंट स्कीम है, जो कि युवाओं को खुद का बिजनेस शुरू करने और मौजूदा छोटे कारोबारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 08 अप्रैल 2015 द्वारा शूरू की गई थीं। इस योजना के तहत नॉन-फार्म, नॉन-कॉर्पोरेट माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज को 50 हजार से लेकर 10 लाख तक की लॉन मिलती है। इस योजना का मेन ऐम स्मॉल बिजनेसेज को एम्पावर करना हैं। इस योजना की ख़ास बात यह है की इसमें आपकों बिना किसी कोलैटरल के 10 लाख तक की लॉन मिल सकती है।
पीएम मुद्रा योजना के अंडर अभी तक 66,777,013 लोन्स सैंक्शन किए जा चुके हैं, इसमें कूल₹5,41,012.86 करोड़ का अमाउंट सैंक्शन्ड किया गया है। इस योजना ने लाखो एंटरप्रेन्योर्स को उनके बिजनेस ड्रीम्स को अचीव करने में हेल्प की है और छोटे बिजनेस ओनर्स के लिए यह गेम चेंजर साबित हुई है।
Pm Mudra Loan Yojana Category | |
कैटेगरी | मिलने वाली राशि (लॉन) |
शिशु | ₹50,000 तक |
किशोर | ₹50,000 से ₹5 लाख तक |
तरुण | ₹5 लाख से ₹10 लाख तक |
पीएम मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य
पीएम मुद्रा लोन योजना का प्रमुख उद्देश्य देश में अधिक से अधिक स्वरोजगार बनाना हैं। साथ ही जिन लोगों जे पास टैलेंट है और खुद का छोटा मोटा धंधा शूरू करना चाहते हैं, लेकिन उसे शूरू करने के लिए पैसे नहीं है या मौजूदा कारोबार को चलाने में पैसों की समस्या आ रही हो, उन्हें मुद्रा लोन के जरिए लॉन देकर मजबूत करने का प्लान है।
PM Mudra Loan Yojana Benifits
अब बात की जाए पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाले लाभ की तो, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत निम्न फायदा मिलता हैं:
- इस योजना के जरिये बीना किसी कॉलेटरल के 10 लाख तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं।
- PMMY के तहत लोन लेने की प्रॉसेस बहुत ही आसान है।
- मुद्रा लोन के लिए बहुत कम कागजात चाहिए होता है।
- बिजनेस या कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।
- किसी भी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस नही देना होती है।
PM Mudra Loan Yojana Eligibility criteria
अगर आप इस पीएम मुद्रा लोन योजना 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपका निम्न क्राइटेरिया में फिट बैठना जरुरी है।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ज़्यादा और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए
- अच्छे फाइनेंशियल और पेमेंट हिस्ट्री वाले आवेदक
- किसी प्रकार का क्रिमिनल बैकग्राउंड नही होना चाहिए।
- इस मुद्रा लोन के लिए इंडिविजुअल एंटरप्रेन्योर्स, प्रोप्राइटरी कंसर्न्स, पार्टनरशिप फर्म्स, Pvt Ltd कंपनीज, पब्लिक कंपनीज आदि आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक की पेमेंट हिस्ट्री बिना लोन डिफॉल्ट होनी चाहिए।
पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन फॉर्म
- पासपोर्ट,
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बर्थ सर्टिफिकेट
- दसवीं कक्षा का सार्टिफिकेट
- आय प्रमाण
- पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- कास्ट सर्टिफिकेट
How to Apply in PM Mudra Loan Yojana 2024
आप इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं, पर हमारा सुझाव है ऑफलाइन किसी बैंक में जाकर आवेदन करें। साथ ही किसी मिडिलमेन के थ्रू न जाएं, यह योजना का लाभ सिर्फ बैंक से ही उठा सकते है।
पीएम मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आप निम्न स्टेप्स को फोलो करके बड़ी ही आसानी से पीएम मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे PMMY के आधिकारिक पोर्टल पर जाए, यहां से Udyamimitra portal पर जाए
- यहां होम पेज नीचे mudra Loans Apply Now का ऑप्शन मिलेगा, वहां क्लिक करें।
- अब आपको आपकी कैटिगरी जैसे New Entrepreneur, Existing Entrepreneur सेलेक्ट कर लेनी है, फिर आपका नाम, मोबाईल नम्बर, इमेल आईडी दर्ज कर Send OTP पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको OTP Enter करके वेरीफाई OTP पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन कंपलीट हो जाएगा।
- फिर आपको एक फार्म मिलेगा, उसमे अपनी पर्सनल प्रोफेसनल detailes डालनी हैं।
- फ़िर आपके सामने निम्न प्रकार का पेज ओपन होगा।
- अगर आपको अपने धंधे में कोई हेल्प चाहिए तो hand-holding agencies सिलेक्ट कर सकते हैं, बाकी आपको “Loan Application Center” पर क्लिक करके apply now पर क्लिक करना है।
- फ़िर आपको Category Of Loan सिलेक्ट करना है।
- फ़िर अपने बिजनेस और बैंकिंग से रिलेटेड सारी जानकारी दर्ज़ करनी है।
- उसके बाद सारे आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने है।
अब आपको अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद Application Number मिलेगा, उसे कई अच्छे से सेव करके रखें ।
पीएम मुद्रा लोन योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
अगर आप पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सिंपली लिस्टेड बैंक में जाना है, वहां से आवेदन पत्र लेकर अच्छे से सारी जानकारी दर्ज़ कर देनी है। फ़िर उसके साथ रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स अटैच करके बैंक में जमा करवा देना है।
मुद्रा लोन योजना लिस्टेड बैंक लिस्ट
इसके बाद बैंक के कर्मचारियों द्वारा आपके एप्लीकेशन को वेरीफाइड के बाद आपको पीएम मुद्रा लोन योजना का लाभ दे दिया जाएगा।
Conclusion – PM Mudra Loan Yojana in Hindi
तो अगर भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है या मौजूदा कारोबार को एक्सपैंड करने का सोच रहे हैं, तो Pm Mudra Loan Yojana 2024 आपके लिए एक परफेक्ट ऑपर्च्युनिटी हो सकती है। इसके थ्रू आपको विदाउट टू मच हसल ज़रूरी फाइनेंशियल सपोर्ट मिल सकता है। तो अभी जाइए, इस पीएम मुद्रा लोन योजना में आवेदन कीजिए और खुद का स्वराज खड़ा करने के सपने को साकार करें।
हमने उपरोक्त आर्टिकल में इस PM Mudra Loan Yojana 2024 के बारे में सभी जरुरी जानकारी दे दी हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको इस PMMY 2024 से रिलेटेड कोई सवाल है तो, कमेंट बॉक्स में बताएं। मिलते हैं किसी ओर हेल्पफुल योजना के साथ। बाकी अगर आप सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां हासिल करना चाहते हैं, तो Yojana 24×7 को बुकमार्क में सेव करके रखें।
आर्टिकल को अंत तक पढ़ने और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद !!