Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana: देश में बेरोजगारी की समस्या काफी लंबे समय से चली आ रहीं है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाओं को शुरू किया गया है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्व-रोजगार को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की है। इसके माध्यम से सरकार गरीबों को लोन देकर छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करती है। इस योजना की शुरुआत अपैल 2015 में की गई थी। इस योजना का उद्देश्य स्व-रोजगार के साथ रोजगार का सृजन करना है।
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत माइक्रो यूनिट्स डिवेलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लोन योजना भारत सरकार की एक पहल है, जो व्यक्तियों, एसएमई और एमएसएमई को लोन देते करती है। मुद्रा के अंतर्गत तीन लोन योजनाएं ऑफर की जाती हैं, जिनका नाम शिशु, किशोर और तरुण है। मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत अधिकतम की लोन राशि 10 लाख रुपये तक प्रदान की जाती है। मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदनकर्ता को बैंक लोन संस्थानों को कोई सिक्योरिटी जमा कराने की आवश्यकता नहीं होती है। इस लोन का भुगतान 5 साल तक किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का क्या उद्देश्य हैं?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार के साथ रोजगार का सृजन करना है। पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं। शिशु, किशोर और तरुण। शिशु लोन में आवेदक 50,000 रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता है। किशोर में आवेदक को 50, 001 से लेकर 5, 00,000 तक लोन दिया जाता है।
किन-किन चीजों के लिए मिलता है लोन
इस योजना में लोन व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने या नया व्यवसाय शुरू करने के लिए दिया जाता है। इसमें आवेदक कमर्शियल वाहन- ट्रैक्टर, ऑटो रिक्शा, टैक्सी ट्रॉली, ई-रिक्शा, सर्विसेज-जिम, सैलून, सिलाई की दुकान, मेडिकल शॉप, ड्राई क्लीनिंग, फोटो कॉपीः फूड प्रोडक्ट- अचार, पापड़, आइसक्रीम, बिस्कुट, मिठाई, कृषि उपकरण, मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन और पशु पालन आदि के लिए लोन दिया जाता है।
महिलाओं को मिलता है बड़ा लाभ
इस योजना के अंतर्गत सरकार महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करती है। उनके लिए योजना की शर्तें और नियम वहीं होते हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है, कि महिलाओं को कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रक्रिया
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। फिर आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। उस पर आपको शिशु, तरूण और किशोर ऑप्शन नजर आएंगे। यहां से आप बैंक ऋण आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है और साथ में प्रिंट निकाल सकते हैं। हार्ड कॉपी मिलने के बाद इसे भरकर सभी जरूरी दस्तावेज सलग्न करके नजदीकी बैंक में जमा करें। उसके बाद बैंक आपके प्रस्ताव का सत्यापन करना होगा। इसके साथ ही आपका सिबिल स्कोर भी नजर आएगा।