Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023: आंगनबाड़ी में नौकरी हासिल करने का आपके पास एक बेहतर अवसर है। जी हां, राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती 2023 के अंतर्गत नए जिलों नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें राजस्थान ग्राम पंचायतों में राजस्थान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि पदों पर भर्तियां की जा रही है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान आंगनबाड़ी भर्तियों के अंतर्गत करीब 15000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वे सभी आंगनबाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट https:// wcd.rajasthan.gov.in पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा https:// wcd.rajasthan.gov.in/ content पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते है।
Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023 इच्छुक उम्मीदवार कब तक कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 18 जनवरी या उससे पहले आवेदन कर सकते है।
Age Limit for Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023 आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा
राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती 2023 में आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। जबकि आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, तलाकशुदा और विधवा महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष तक तय की गई है।
राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क
राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आवेदक की शैक्षिणिक योग्यता
राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2023 में आंगनबाड़ी साथिन के पद पर आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी के लिए आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवार कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
भर्ती में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मूल निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड या राशन कार्ड या फिर वोटर आईडी में से किसी एक का होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास 10वीं की मार्कशीट, आरएससीआईटी का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए। यदि विधवा या तलाकशुदा महिला है तो उसके पास विधवा प्रमाण पत्र या तलाकशुदा प्रमाण पत्र होना चाहिए।इसके साथ ही आवेदक महिला के पास शैक्षणिक योग्यता संबंधित अंक तालिका या प्रमाण-पत्र का होना आवश्यक है। आवेदक के पास कार्य अनुभव प्रमाण पत्र या ज्योति योजना लाभार्थी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदनकर्ता के पास अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग या अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा बीपीएल कार्ड एवं आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी होनी चाहिए ।
How To Apply for Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023 राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन कैसे करें आवेदन
राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। वहां से राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती की आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। फिर उस आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकलवाना होगा।
उसके बाद आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरकर निर्धारित पते पर निर्धारित तिथि से पहले भेजना होगा।