Rajasthan Old Age Pension Yojana 2024: देश में रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार तरह तरह की योजनाएं लागू करती रहती है। जिससे उन्हें अपनी छोटी-छोटी जरुरतों के लिए किसी ओर पर निर्भर ना रहना पड़ें। ऐसी ही एक योजना राजस्थान सरकार के द्वारा की गई है। इसका नाम राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार वृद्ध जनों को पेंशन प्रदान करेगी। इस योजना के तहत राज्य के 55 से अधिक वर्ष की आयु वाली वृद्ध महिलाओं को 750 रुपए से 1000 रुपए तक की मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य के 58 से अधिक वर्ष के पुरूषों को 750 से लेकर 1000 रुपए तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी। ताकि राज्य के सभी वृद्ध अपना जीवन यापन अच्छी तरह से कर पाएं।
Rajasthan Old Age Pension Yojana 2024
इस राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना को राजस्थान सरकार के द्वारा आरंभ किया गया है। जिसके तहत मासिक तौर पर मिलने वाली राशि को बढ़ा कर एक हजार रुपए कर दिया गया है। राज्य के ऐसे नागरिक, जो इस योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक है, तो वे ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। इस योजना के तहत एससी, एसटी, पिछड़ा एवं जनरल श्रेणी के बुजुर्गों को लाभान्वित किया जाएगा। जिससे राज्य के बुजुर्ग आत्मनिर्भर बन अपनी जरुरतों को पूरा कर पाएं।
Details Of Rajasthan Old Age Pension Yojana 2024
योजना का नाम | राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 |
किसके द्वारा शुरू की गई | राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के वृद्धजन |
उद्देश्य | पेंशन प्रदान करना |
ऑफिशियल वेबसाइट | rajssp.raj.nic.in |
Rajasthan Old Age Pension Yojana 2024: उद्देश्य
इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी वृद्धजनों को प्रतिमाह पेंशन प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है। ताकि वे अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकें एवं अपना जीवन बेहतर तरीके से जी सके। इस वृद्धावस्था पेंशन योजना के माध्यम से बुजुर्गों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सकेगा। इसके साथ ही राज्य के सभी बुजुर्गों के जीवन स्तर में इस योजना से सुधार होगा।
Rajasthan Old Age Pension Yojana 2024: योजना के लाभ
- इस योजना के तरह राज्य के 58 वर्ष से अधिक पुरुष बुजुर्गों और 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला वृद्धों को 750 रुपए से 1000 रुपये तक की मासिक पेंशन राशि वित्तीय सहायता के तौर पर प्रदान की जाएगी ।
- राज्य के वृद्धजनों अपना जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना नहीं करना होगा।
- वे अपनी मूलभूत जरुरतों का सामान ला सकेंगे।
- अगर वे बीमर हो जाते है तो उन्हें किसी पर निर्भर रहने का जरुरत नहीं है।
- इस योजना के तहत किसी बूढ़े व्यक्ति को पेंशन तभी मिलेगी जब उनका कोई बेटा या फिर बेटी किसी सरकारी विभाग में कार्यरत ना हो।
Rajasthan Old Age Pension Yojana 2024: पात्रता
- 58 वर्ष से ऊपर की आयु वाले पुरूष एवं 55 वर्ष से अधिक की आयु वाली महिलाएं इस योजना के पात्र है।
- आवेदन करने वाला राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी हो।
- अपना जीवन यापन करने हेतू आय का कोई साधन ना हो।
- राज्य के सभी वर्ग के बुजुर्ग इस योजना का लाभ ले सकते है।
- आवेदक की पारिवारिक आय 48,000 रुपए से कम हो।
Rajasthan Old Age Pension Yojana 2024: योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- इनकम सम्बन्धी प्रमाण पत्र
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
Rajasthan Old Age Pension Yojana 2024: योजना के तहत कैसे करें आवेदन?
यदि आप राजस्थान में रहते है और इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है, तो इस तरह से कर सकते है
- सर्वप्रथम फाइनेंस ऑफ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहां से राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
- फिर आवेदन फॉर्म में सभी पूछी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें।
- अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करें।
- उसके बाद संबंधित विभाग में जाकर फॉर्म को सबमिट कर दे।