जो लोग टीचिंग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए यह बेहद सुनहरा अवसर है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा अध्यापकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुसार, टीचर्स के 12,489 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवार को इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती हेतू डॉ. प्रेमसाय सिंह के द्वारा उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इस परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 1 मई को नौकरियों में 58 फीसदी आरक्षण पर लगी रोक को हटाने एवं फौरन भर्ती करने के निर्देश के बाद ही सरकार के द्वारा अध्यापकों की भर्तियां निकाली गई है।
भर्ती की डिटेल्स
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शिक्षकों के कुल 12,489 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती की जाएगी। जिनमें 6,285 पदों पर सहायक शिक्षक एवं 5,772 पर शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके अलावा शेष 432 पदों पर लेक्चररों की नियुक्ति की जाएगी। आपको बता दे, कि राज्य में सीएम भूपेश बघेल के द्वारा 12,489 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों को सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा।
आपको यह भी पढ़ सकते हैं – Chhattisgarh Balwadi Yojana: छोटे बच्चों की शिक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से बालवाड़ी योजना
कैसे करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा। फिर इसके होम पेज पर शिक्षक भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है और फीस जमा करना है। अब प्रक्रिया पूरा होने के बाद फॉर्म सबमिट करना है। फिर कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करना है और अंत में इसका एक प्रिंट आउट निकलवा लें।