भारतीय डाक विभाग के द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक विभाग के 12,828 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 11 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश , बिहार और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों की भर्ती की जानी है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदक को कम्प्यूटर और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग एससी एवं एसटी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष और ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
आवेदन शुल्क
इसमें आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट प्रदान की गई है।
कैसे होगा सिलेक्शन?
इस भर्ती में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के माध्यम से किया जाएगा। इस मेरिट को उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतू उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। फिर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद सभी जरुरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा। फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करना होगा।इस तरह आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे।