SSC CAPF Delhi Police SI recruitment 2023: पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह खबर बेहद अच्छी हो सकती हैं। कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
SSC CAPF Delhi Police SI recruitment 2023
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे 15 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कब खुलेगी करेक्शन विंडो?
यदि आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार से कोई गलती हो गई हो या कुछ छूट गया हो। यानि एप्लीकेशन में संशोधन के लिए विंडो 16 और 17 अगस्त को करेक्शन विंडो खुली रहेगी। अगर बात परीक्षा की करें, तो अक्टूबर 2023 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा तय की गई है और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है।
पदों की डिटेल्स
इस भर्ती अभियान में सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर के कुल 1876 पदों को भरा जाएगा। जिनमें से दिल्ली पुलिस एसआई पुरुष के लिए 109 पद, 53 पद एसआई महिला के और 1714 पद एसआई जीडी के शामिल है।
आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
क्या है आयु सीमा?
आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु
20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें, कि आयु की गणना 1 अगस्त के आधार पर की जाएगी। तो वहीं आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में छूट का भी प्रावधान दिया गया है।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि महिला, एससी, एसटी और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को दिए गए लिंक https://ssc.nic.in/ पर क्लिक कर आवेदन करना होगा।