भारत कृषि प्रधान देश है, जहां करीब 75 प्रतिशत लोग खेती करते है और ज्यादातर किसान आर्थिक रुप से खेती पर निर्भर रहते है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है। यह एक केंद्रीय योजना है, जो केंद्र सरकार के द्वारा संचालित है। इसमें भारत सरकार के द्वारा सौ प्रतिशत वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साल 2018 में की थी।
इस योजना के जरिए सरकार के द्वारा तीन बराबर किस्तों में प्रतिवर्ष 6000 रुपए की धनराशि किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। लेकिन इस योजना का लाभ केवल वहीं किसान उठा सकते है जिसके पास 2 हेक्टेयर से कम खेती योग्य जमीन है। इसके साथ ही उनके परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे भी इसके तहत पात्र माने जाएगे। इस योजना के अंतर्गत जो राशि दी जाएगी, वह सीधे ही लाभार्थी किसान के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023?
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली धनराशि 6000 रुपए सीधे ही बैंक ट्रांसफर मोड के माध्यम से 2 हजार रुपए की तीन किश्तों में लाभार्थी किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 12 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को शामिल किया जाएगा। इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगने वाली कुल लागत 75, 000 करोड़ रुपए है इस योजना के माध्मय से 31 मार्च 2019 तक लगभग 2.25 करोड़ लाभार्थी किसानों को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम पहली किश्त मिल चुकी है।
किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य क्या है?
केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य खेती करने वाले किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाना है। इसलिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 2023 की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से खेती करने वाले किसानों को बेहतर आजीविका मिलेगी। इसके साथ ही किसान आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे।
किसान सम्मान निधि योजना में हुए बदलाव
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुछ बदलाव किए गए है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है।
- पहले इस योजना का लाभ केवल वहीं किसान ले सकते थे, जिनके पास खेती योग्य 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ जमीन है। लेकिन अब सरकार ने यह सीमा हटा दी है।
- इस योजना के तहत अब अपने आवेदन का स्टेटस जानने के लिए आपके पास आधार नंबर, मोबाइल नंबर या फिर अकाउंट नंबर होना चाहिए।
- अब किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकरण कराने के लिए किसान को लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे, बल्कि किसान घर बैठे खुद पंजीकरण कर सकता है।
- इस योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले किसानों को अब किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कोई डॉक्यूमेंट देने की जरुरत नहीं होगी। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।
योजना में आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट
इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदक किसान के पास कृषि भूमि के कागजात होने अनिवार्य है, इसके अलावा आधार कार्ड, पहचान पत्र, आई डी प्रूफ, बैंक अकाउंट डिटेल्स, मोबाइल नंबर, एड्रेस प्रूफ, खेत की जानकारी और पासपोर्ट फोटो का होना जरूरी है।
लाभार्थी के उत्तराधिकारी को पुन: करना होगा आवेदन
यह तो आप जानते ही है, कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती थी, तो उसके उत्तराधिकारियों को इसका लाभ दिया जाता था। लेकिन अब सरकार ने इस प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। अब इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तराधिकारियों को फिर से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद यदि वे सभी शर्तों को पार करते है तो उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। लाभार्थी किसान की मृत्युके बाद उत्तराधिकारी को एक प्रार्थना-पत्र जमा करना होगा। उसके बाद उत्तराधिकारी की पात्रता का परीक्षण होगा। यदि उत्तराधिकारी योजना का लाभ लेने के पात्र है तो उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।
- उत्तराधिकारी मामले में नामांतरण के लिए वारिस को राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसके अलावा उत्तराधिकारी की खतौनी में अभिलेख भी होने चाहिए।
- उनके कार्यक्षेत्र का विवरण कृषि विभाग के अधिकारी के द्वारा तय किया जाएगा। इसके अलावा उत्तराधिकारी को मृतक लाभार्थी की सूचना देने के साथ यह भी जानकारी प्रदान करनी होगी कि वह इस योजना का लाभ क्यों लेना चाहता है।
- इसके अलावा मृतक लाभार्थी का जिला स्तर पर ही स्टॉप पेमेंट संबंधित उप निर्देशक कार्यालय के द्वारा किया जाएगा एवं उस प्रकरण का विवरण साक्ष्य समेत निर्देशालय में भेजा जाएगा।
ऐसे करें इस योजना में आवेदन?
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के इच्छुक किसान को योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदक को न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- उसके बाद इसमें अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरकर आगे की जानकारियों का भरना होगा।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें और उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।