Uttarakhand Pashu Sakhi Yojana 2023: राज्य सरकारों के द्वारा पशुपालकों के लिए नई-नई योजनाएं संचालित की जाती है। इसी तरह उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओं और ग्रामीण पशुपालकों की स्थिति को सुधारने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम उत्तराखंड पशु सखी योजना है। इस योजना के जरिए पशुओं की देखभाल करने हेतू राज्य में पशु सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगी। जिससे पशु सखी के रुप में महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी और उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे वह पशुओं के स्वास्थ्य के बारे में जरूरी जानकारी दे सकें। इसके अलावा राज्य की महिलाओं को इस योजना से जोड़ कर आत्म निर्भर बनाया जाएगा।
Uttarakhand Pashu Sakhi Yojana 2023
क्या है उत्तराखंड पशु सखी योजना 2023?
यह योजना उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुरू की है। इस योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने एवं पशुपालकों की आय में वृद्धि करने हेतू राज्य की महिलाओं को पशु सखी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।जो पशुपालन विभाग और पशुपालक के बीच संयोजन का कार्य करेगी। जो भी महिलाएं इस योजना से जुड़ेगी, वह राज्य के पशुपालकों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओँ की जानकारी प्रदान कराएंगी। इसके अलावा संबंधित गांव में गाय, भैंस, बैल, मुर्गी, बकरी आदि जानवरों को चिकित्सा के प्रति सुरक्षा देने हेतू देखभाल करेगी। इन सारे कामों को करने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे राज्य के पशुपालको घर बैठे ही पशु सखी के जरिए पशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित जरुरी जानकारी हासिल कर सकेगी। इस काम के एवज में महिलाओं को वेतन प्रदान किया जाएगा।
क्या है पशु सखी योजना का उद्देश्य?
उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू की गई इस पशु सखी योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पशुओं की देखभाल करना और उनकी मृत्यु दर में कमी लाना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के पशुपालकों को पशुपालन के बारे में उपलब्ध कराना है इसके साथ ही राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार देना है। इस योजना के माध्यम से पशुपालक की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भर एवं सशक्त होकर पशु सखी का काम कर सकेंगी। इसके माध्यम से सरकार के द्वारा महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग का प्रदान की जाएगी। जिसके बाद हर महीने उन महिलाओं को एक निश्चित वेतन राशि देकर रोजगार के साथ जोड़ा जाएगा।
Also Read: Uttarakhand Polyhouse Yojana 2023: अब उत्तराखंड में पॉलीहाउस बनाने पर किसानों को सरकार देगी सब्सिडी।
क्या होगा पशु सखी का मासिक वेतन?
इस योजना के अंतर्गत पशु सखी को कितना वेतन दिया जाएगा। इसके बारे में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह से संबंधित महिला सदस्य को भारत सरकार द्वारा जो मानदेय दिया जाता है उतना ही मासिक वेतन उत्तराखंड राज्य में योजना के तहत महिलाओं को दिया जाएगा।
कैसे करें योजना के तहत आवेदन?
राज्य की जो महिलाओं इस योजना के तहत आवेदन कहर पशु सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग लेना चाहती है उन्हें अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि धामी जी के द्वारा इस योजना को अभी लॉन्च किया गया है, लेकिन इसमें आवेदन के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है। जल्द ही उत्तराखंड सरकार इस योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट लान्च करेगी।